प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के अग्रिम जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई है। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा सहित मनोज अरोड़ा को मिले अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका दायक की है। हालांकि, संबंधित जज के गुरुवार को छुट्टी पर रहने के कारण इस मामले की सुनवाई को दिल्ली की एक कोर्ट की ओर से फिलहाल टाल दिया गया।
इससे पूर्व की सुनवाई में ईडी कहता रहा है कि वह रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहता है क्योंकि धनशोधन मामले में ‘धन के लेन-देन की कड़ियों’ से कथित रूप से उनका सीधा संबंध है। वाड्रा पर लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की सम्पत्ति की खरीदारी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनके खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच की जा रही है।