निलंबित भाजपा नेता के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर

By भाषा | Updated: December 23, 2021 23:30 IST2021-12-23T23:30:32+5:302021-12-23T23:30:32+5:30

Petition filed in Patna High Court against suspended BJP leader | निलंबित भाजपा नेता के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर

निलंबित भाजपा नेता के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर

पटना, 23 दिसंबर पटना उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक याचिका दायर कर भाजपा के निलंबित नेता गजेंद्र झा के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि झा ने हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री माझी की ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

गया निवासी याचिकाकर्ता शहजादा कमर खान ने अपनी याचिका में कहा कि झा द्वारा जारी किया गया बयान सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ हिंसा भड़काने के बराबर है जिससे उनकी जान को खतरा है।

याचिकाकर्ता के वकील नजीब अहमद ने कहा कि इस तरह के बयान देने के लिए झा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।

हालांकि मांझी के खिलाफ टिप्पणी के लिए झा को तुरंत भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।

मांझी ने हाल ही में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition filed in Patna High Court against suspended BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे