केरल में शराब के ठेके बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:28 IST2021-11-16T20:28:32+5:302021-11-16T20:28:32+5:30

Petition filed in High Court opposing the proposal to increase liquor contracts in Kerala | केरल में शराब के ठेके बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर

केरल में शराब के ठेके बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर

कोच्चि, 16 नवंबर केरल में शराब के ठेकों की संख्या बढ़ाने के एक प्रस्ताव का विरोध करते हुए मंगलवार को यहां उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर दावा किया किया गया कि इससे लोगों को परेशानी होगी।

शराब के ठेकों के बाहर लंबी कतारों के समाधान के तौर पर आबकारी आयुक्तालय और सरकार संचालित पेय पदार्थ निगम (बेवको) के सुझाव पर यह प्रस्ताव लाया गया है।

अधिवक्ता कालीस्वरम राज ने याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में पेश होते हुए कहा कि शराब जितना अधिक उपलब्ध होगा उतनी अधिक समस्या होगी।

न्यायमूर्ति दीवान रामचंद्रन ने कहा कि वह शराब पीने वालों की तुलना में उन लोगों को लेकर कहीं अधिक चिंतित हैं जो शराब नहीं पीते हैं।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘(शराब खरीदने के लिए) के लिए लंबी कतारों में खड़े लोगों को देख कर मुझे तरस आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition filed in High Court opposing the proposal to increase liquor contracts in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे