जम्मू कश्मीर में आग में जलकर खाक हुई कीटनाशक फैक्ट्री

By भाषा | Updated: May 28, 2021 14:25 IST2021-05-28T14:25:09+5:302021-05-28T14:25:09+5:30

Pesticide factory burnt in fire in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में आग में जलकर खाक हुई कीटनाशक फैक्ट्री

जम्मू कश्मीर में आग में जलकर खाक हुई कीटनाशक फैक्ट्री

उधमपुर (जम्मू कश्मीर), 28 मई जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिला के औद्योगिक क्षेत्र में कीटनाशक बनाने वाली एक फैक्ट्री आग में जलकर खाक हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग बटाल-बलियान औद्योगिक क्षेत्र में धानुका रसायन फैक्ट्री में बृहस्पतिवार मध्य रात्रि के करीब लगी। सूचना मिलने पर सेना और वायु सेना के साथ दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

आग में समूची कीटनाशक फैक्ट्री जलकर खाक हो गयी। यह फैक्ट्री केंद्र शासित प्रदेश की सबसे बड़ी फैक्ट्रियों में से एक थी।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आग आस पास के गांव की दिशा में फैलने लगी, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने से आग को और फैलने से रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम सुबह पांच बजे तक चला।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pesticide factory burnt in fire in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे