कार्मिक मंत्री ने अनावश्यक खर्च में कटौती करने पर डीओपीटी की प्रशंसा की

By भाषा | Updated: July 16, 2021 20:31 IST2021-07-16T20:31:33+5:302021-07-16T20:31:33+5:30

Personnel Minister praises DoPT for cutting unnecessary expenditure | कार्मिक मंत्री ने अनावश्यक खर्च में कटौती करने पर डीओपीटी की प्रशंसा की

कार्मिक मंत्री ने अनावश्यक खर्च में कटौती करने पर डीओपीटी की प्रशंसा की

नयी दिल्ली, 16 जुलाई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अनावश्यक खर्चे कम करने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की शुक्रवार को प्रशंसा की।

एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक सिंह ने कहा कि विभाग ने 2020 की तिमाही के मुकाबले 2021 में अप्रैल से जून की तिमाही में विभाग के खर्चे 65 प्रतिशत तक कम किए हैं। इसमें कहा गया कि वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने 20 फीसदी खर्चे कम करने का जो निर्देश दिया था , डीओपीटी द्वारा खर्च में उससे भी अधिक कटौती की गई है।

इसमें बताया गया कि विदेश यात्रा पर खर्च में सौ फीसदी कटौती की गई, घरेलू यात्रा में 60.20 फीसदी, प्रशासनिक खर्चों में 85.84 फीसदी और प्रकाशन में होने वाले खर्च में 79.16 फीसदी की कटौती की गई।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालय को यात्रा, भोजन और सम्मेलनों पर होने वाले अनावश्यक खर्चों में 20 फीसदी की कटौती करने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Personnel Minister praises DoPT for cutting unnecessary expenditure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे