कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में शेर के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
By भाषा | Updated: March 19, 2021 16:21 IST2021-03-19T16:21:33+5:302021-03-19T16:21:33+5:30

कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में शेर के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
कोलकाता, 19 मार्च कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में शुक्रवार को जानवर के बाड़े में घुसने के बाद शेर द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना आज सुबह करीब 11.30 बजे की है जब चिड़ियाघर में जाने के बाद व्यक्ति किसी तरह बाड़े की दीवार पर चढ़ने के बाद दो जालीदार बाउंड्री को पार करके उसके अंदर घुस गया। शेर उस वक्त अपने पिंजरे से बाहर था और उसने व्यक्ति पर हमला कर दिया। वह बहुत बुरी तरह घायल हो गया।’’
अधिकारी ने कहा कि अन्य आगंतुकों द्वारा सूचना दिए जाने पर सुरक्षा गार्डों ने उस व्यक्ति को बचाया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने के बाद उसे एसएसकेएम अस्पताल भेजा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।