बुलंदशहर, सात जनवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन दुकान में 50 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने मामले में आत्महत्या की आशंका जतायी है।
पुलिस ने कहा कि उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें उसने गरीबी और आर्थिक तंगी को आत्महत्या करने का कारण बताया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि साथा इलाके का रहने वाला महेश (50) डीएम कॉलोनी रोड पर एक निर्माणाधीन दुकान में मृत पाया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।