शोपियां में बैंक के गार्ड से राइफल छीनने की कोशिश के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 3, 2021 16:44 IST2021-04-03T16:44:43+5:302021-04-03T16:44:43+5:30

Person arrested for trying to snatch rifle from bank guard in Shopian | शोपियां में बैंक के गार्ड से राइफल छीनने की कोशिश के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

शोपियां में बैंक के गार्ड से राइफल छीनने की कोशिश के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर, तीन अप्रैल जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बैंक की शाखा के गार्ड से राइफल छीनने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जम्मू-कश्मीर बैंक की इमामसाहब शाखा में दोपहर के समय हुई।

अधिकारी ने बताया कि नादिश अहमद ने बैंक के गार्ड से 12 बोर की एक राइफल को छीनने की कोशिश की लेकिन वक्त पर की गई पुलिस की कार्रवाई से यह प्रयास नाकाम हो गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और एक थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested for trying to snatch rifle from bank guard in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे