संवेदनशील सूचना विदेशी गुप्तचर एजेंसी को देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 17, 2021 10:41 PM2021-04-17T22:41:00+5:302021-04-17T22:41:00+5:30

Person arrested for providing sensitive information to foreign intelligence agency | संवेदनशील सूचना विदेशी गुप्तचर एजेंसी को देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

संवेदनशील सूचना विदेशी गुप्तचर एजेंसी को देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल दिल्ली पुलिस ने सेना की तैनाती के बारे में संवेदनशील जानकारी एक विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के आरोप में 35 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के तरन तारन निवासी हरपाल सिंह के रूप में की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक अत्यंत कट्टरपंथी व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उसने भारतीय सेना के कर्मियों, सेना की आवाजाही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की चौकियों पर सेना और बीएसएफ के ठिकानों और बंकरों से संबंधित जानकारी दी।’’

उन्होंने बताया कि जासूसी अभियान के वित्तपोषण के लिए हवाला धनराशि का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी का विदेशी खुफिया अधिकारियों से संबंध है और वह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी देने के लिए अपने हैंडलर्स से अवैध तरीकों से धन प्राप्त कर रहा है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि वह एक फार्म मशीनरी ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम करने के दौरान, उसने गुप्त सूचना या दस्तावेज सीमामार पहुंचाने का एक तरीका खोज लिया था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष सेल) संजीव कुमार यादव ने कहा, ‘‘सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिंह दिल्ली आ रहा है। वह अपने स्रोतों से कुछ गुप्त दस्तावेज प्राप्त करने वाला था। इसके बाद, एक जाल बिछाया गया और सिंह को उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से पकड़ लिया गया।’’

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने और उसे लाहौर स्थित अपने हैंडलर जसपाल को विभिन्न डिजिटल माध्यमों से देने में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि वह जासूसी के लिए वित्तपोषण हवाला चैनल के जरिए प्राप्त कर रहा था। पुलिस ने कहा कि उसे ओमान की अपनी यात्रा के दौरान अपने हैंडलर से मिलने का मौका भी मिला।

उन्होंने कहा कि उसके कब्जे से दो सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन, भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज और यात्रा के लिए इस्तेमाल किए गए दो बस टिकट बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि साजिश में शामिल अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान और भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested for providing sensitive information to foreign intelligence agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे