शिवाजी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 22, 2021 18:50 IST2021-02-22T18:50:53+5:302021-02-22T18:50:53+5:30

शिवाजी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर व्यक्ति गिरफ्तार
पणजी, 22 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गोवा पुलिस ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को शिवाजी जयंती के अवसर पर गोवा में हुई रैली का एक स्थानीय टीवी चैनल के फेसबुक खाते पर सीधा प्रसारण हुआ था जिस दौरान आरोपी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
प्रवक्ता ने कहा कि कुछ संगठनों और व्यक्तियों ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके आधार पर उत्तर गोवा जिले में अंजुना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।