नोएडा, 13 फरवरी उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में शनिवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ विकास नाम का आरोपी काफी दिनों से कथित रूप से अश्लील हरकत कर रहा था।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।