लाइव न्यूज़ :

नारद मामले में मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:12 IST

Open in App

कोलकाता, 17 मई पश्चिम बंगाल में राज्य मंत्रियों को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने राज्य में लगे लॉकडाउन को तोड़ते हुए विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किए जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गिरफ्तारी देने की पेशकश की।

सीबीआई का दफ्तर निजाम पैलेस में स्थित है। यहां पर तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जमा हो गए और उन्होंने मुख्य द्वार के सामने लगाये गये अवरोधकों को तोड़ दिया और केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने यहां पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और प्लास्टिक की बोतलें भी फेंकीं।

इसके अलावा हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाये, सड़कों को अवरुद्ध किया।

नारद स्टिंग मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार सुबह राज्य के मंत्रियों फरहाद हकीम व सुब्रत मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के साथ ही पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। स्टिंग ऑपरेशन में राजनीतिक नेता कैमरे पर कथित रूप से रिश्वत लेते पकड़े गए थे।

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि बनर्जी सुबह करीब 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंच गई थी और उन्होंने “ हमारे अधिकारियों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि वह निजाम पैलेस से चली जाएं तो उन्हें गिरफ्तार करना होगा।”

सूत्रों ने कहा कि बनर्जी का कदम जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपे जाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले में दखल के समान है।

बनर्जी कुछ घंटों के लिए वहीं पर धरने पर बैठ गई, मगर बाद में निज़ाम पैलेस से चली गईं।

मुख्यमंत्री के अलावा चटर्जी की अलग रह रही पत्नी और अब तृणमूल कांग्रेस की विधायक रत्ना, हकीम की बेटी और तृणमूल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गए।

तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से न्यायपालिका में भरोसा रखने की अपील की।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सभी से कानून का पालन करने का आग्रह करता हूं और पश्चिम बंगाल तथा उसकी जनता के व्यापक हित में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी गतिविधि से बचने की अपील करता हूं।’’ बंगाल में रविवार से कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए 15 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है।

गिरफ्तारियों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि सीबीआई की कार्रवाई एक प्रतिशोधपूर्ण कदम है और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार का नतीजा है।

उन्होंने कहा, “ भाजपा चुनाव जीतने के लिए हर जतन करने के बाद भी चुनाव में हार को अब भी स्वीकार नहीं कर पा रही है। यह निंदनीय कार्रवाई है।”

उन्होंने कहा, “ जब राज्य कोविड की स्थिति से निपट रहा है, तब वे इस तरह से गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

सत्तारूढ़ दल के सांसद सौगत रॉय ने इसे केंद्र सरकार का " प्रतिशोधात्मक" निर्णय बताया।

पार्टी के विधायक तापस रॉय ने कहा, “सीबीआई की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।”

पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने नारद मामले में बंगाल के दो मंत्रियों तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया और कहा कि राज्यपाल की मंजूरी के आधार पर सीबीआई ने जो कदम उठाया है, वह विधि सम्मत नहीं है।

बिमान बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे सीबीआई की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है और न ही प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक मंजूरी मुझसे ली गई।’’

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चारों नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी जिसके बाद सीबीआई अपना आरोपपत्र तैयार कर रही है और उन सबको गिरफ्तार किया गया।

विधानसक्षा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वे राज्यपाल के पास क्यों गए और उनकी मंजूरी क्यों ली, इसकी वजह मुझे नहीं पता। तब विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली नहीं था और मैं पद पर था। यह मंजूरी पूरी तरह से गैरकानूनी है और इस मंजूरी के आधार पर किसी को गिरफ्तार करना भी गैरकानूनी है।’’

राज्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से “विस्फोटक स्थिति” को संभालने का अनुरोध करते हुए उनसे “इस तरह की अराजकता और संवैधानिक तंत्र की विफलता के नतीजों” का आकलन करने को कहा।

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा को पत्र लिखकर कानून के तहत सीबीआई के अधिकारियों के खिलाफ ‘जरूरी कार्रवाई’ की मांग की, जिन्होंने दावा किया कि पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को ‘अवैध’ तरीके से गिरफ्तार किया है।

मंत्री और पश्चिम बंगाल तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपनी पार्टी की तरफ से पत्र लिखकर शहर के पुलिस प्रमुख से आग्रह किया कि वह इस पत्र को प्राथमिकी समझें। उन्होंने रेखांकित किया कि गिरफ्तारी से पहले विधानसभा अध्यक्ष की इजाजत लेनी चाहिए थी और वारंट जारी करने चाहिए थे।

गिरफ्तारियों पर टिप्पणी करते हुए भारत के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बिश्वजीत भट्टाचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कार्रवाई कानून के मुताबिक होने के बजाय दुर्भावनापूर्ण लगती है।

भट्टाचार्य ने कहा, “तकनीकी बारीकियों में ना जाते हुए यह माना जाएगा कि राज्य सरकार का एक मंत्री कानून की किसी भी एजेंसी के सामने किसी भी पूछताछ के लिए जाहिर तौर पर खुद को पेश करेगा।”

उन्होंने कहा, “ चूंकि यह चार साल पुराना मामला है और सबूत टेप में हैं तो इसके साथ छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं है। इन परिस्थितियों और गिरफ्तारी पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों को देखते हुए ये समझ से परे है कि इन मंत्रियों को क्यों गिरफ्तार किया गया है।”

वरिष्ठ वकील अरूणव घोष ने पीटीआई-भाषा से कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पास भ्रष्टाचार निवारण कानून में गिरफ्तारी की मंजूरी देने का कोई अधिकार नहीं है।

हकीम, मुखर्जी और मित्रा हाल में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में फिर से विधायक चुने गये हैं जबकि चटर्जी ने भाजपा में शामिल होने के लिए तृणमूल को छोड़ा दिया था और उन्होंने दोनों पार्टियों से संबंध तोड़ लिए हैं।

यह टेप पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सार्वजनिक हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: आज क्यों नहीं खेल रहे हैं शुभमन गिल? भारत के उप-कप्तान को लेकर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारत अधिक खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे