मध्यप्रदेश के लोग अपने काम-धंधे संचालित करें और सम्मानपूर्वक जीवन जिएं : चौहान

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:38 IST2021-02-18T21:38:52+5:302021-02-18T21:38:52+5:30

People of Madhya Pradesh should conduct their business and live life respectfully: Chauhan | मध्यप्रदेश के लोग अपने काम-धंधे संचालित करें और सम्मानपूर्वक जीवन जिएं : चौहान

मध्यप्रदेश के लोग अपने काम-धंधे संचालित करें और सम्मानपूर्वक जीवन जिएं : चौहान

भोपाल, 18 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वयं के काम-धंधे संचालित करें और सम्मान से जीवन जिएं।

चौहान ने कहा, ‘‘मेरा हर संभव प्रयास है कि प्रदेश के बेटा-बेटी एवं भाई-बहन स्वयं के काम-धंधे संचालित करें और सम्मान से जीवन जिएं। यदि यह हो गया तो मैं मानूंगा कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ।’’

चौहान ने यह बात यहां मिंटो हाल में प्रदेश के 40,000 ग्रामीण रेहड़ी पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) को एक साथ दस-दस हजार रुपये के ऋण जारी करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहरी रेहड़ी पटरी वालों के लिए योजना आरंभ की थी। इससे प्रेरणा लेकर कोरोना वायरस काल में प्रभावित हुए छोटे कारोबारियों की मदद के लिए प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के इन विक्रेताओं के लिए भी योजना आरंभ की गई है।

चौहान ने कहा कि छोटे स्तर पर संचालित काम-धंधों के लिए पूंजी के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि रेहड़ी पटरी वाले अपने कार्य को अधिक कुशलता से कर सकें।

उन्होंने कहा कि गांवों-कस्बों में छोटी पूंजी से संचालित हो सकने वाले कार्यों में बड़े उद्योगपति घुसपैठ न कर पाएं, इसके लिए ग्रामीण रेहड़ी पटरी वालों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने और सूदखोरों के चंगुल से मुक्त रखने के लिए यह योजना संचालित की गई है।

उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर लोग सशक्त हों, इस उद्देश्य से ही शाला वर्दी की सिलाई का कार्य और पोषण आहार का कार्य स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया है।

चौहान ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों को पहचान-पत्र जारी किए जाएंगे और उनके काम के स्थान के निर्धारण के साथ-साथ पंजीयन प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। इसके अलावा, इस दिशा में और क्या नवाचार हो सकता है, इस संबंध में भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of Madhya Pradesh should conduct their business and live life respectfully: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे