तिरवनंतपुरम, 13 मार्च विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने शनिवार को कहा कि जन केन्द्रित स्वास्थ्य प्रणाली और सरकारों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक निवेश किया जाना समय की जरूरत है।
स्वामीनाथन ने 'वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव 2021' को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के लिये स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा हासिल करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा, ''जन केन्द्रित स्वास्थ्य प्रणाली की जररूत है। आम लोगों की राय पर विचार करते हुए उनके बीच जागरुकता पैदा करके स्वास्थ्य प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लाए जा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।