महाराष्ट्र के बीड़ में मृत मिले मोरों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Updated: January 28, 2021 17:47 IST2021-01-28T17:47:55+5:302021-01-28T17:47:55+5:30

Peacock found dead in Beed, Maharashtra confirmed to be infected with bird flu | महाराष्ट्र के बीड़ में मृत मिले मोरों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि

महाराष्ट्र के बीड़ में मृत मिले मोरों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि

औरंगाबाद, 28 जनवरी महाराष्ट्र के बीड़ जिले में कुछ दिन पहले मृत मिले मोरों के नमूनों में एवियन इंल्फ्लूएंजा संक्रमण पाया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि बीड़ के शिरूर कसर तालुका की बालाघाट माउंटेन रेंज के निकट लोनी गांव में 22 जनवरी को तीन मोर, दो मोरनी और एक जंगली पक्षी मृत मिला था।

उन्होंने कहा, ''पक्षियों के एवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित होने या नहीं होने का पता लगाने के लिये उनके नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा गया था। उनके नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।''

पशुधन विभाग के एक अधिकारी डॉक्टर प्रदीप आगव ने कहा कि अब उस स्थान के आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे से पक्षियों के नमूने एकत्रित किये जा रहे हैं, जहां ये पक्षी मृत मिले थे।

उन्होंने कहा, ''हमने इलाके से 113 नमूने एकत्रित किये हैं और उन्हें जांच के लिये भेजा जा रहा है।''

उन्होंने कहा, ''22 जनवरी के बाद इलाके के आसपास से आठ और मोर मृत मिले थे, लेकिन उनके बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peacock found dead in Beed, Maharashtra confirmed to be infected with bird flu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे