पटनायक ने प्रधानमंत्री से बात की, अन्य राज्यों को ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की पेशकश की

By भाषा | Published: April 22, 2021 07:44 PM2021-04-22T19:44:09+5:302021-04-22T19:44:09+5:30

Patnaik spoke to the Prime Minister, offered to help supply oxygen to other states | पटनायक ने प्रधानमंत्री से बात की, अन्य राज्यों को ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की पेशकश की

पटनायक ने प्रधानमंत्री से बात की, अन्य राज्यों को ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की पेशकश की

भुवनेश्वर, 22 अप्रैल देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और जरूरतमंद राज्यों की सहायता के लिए ऑक्सीजन उत्पादन में तेजी लाने सहित हरसंभव मदद देने की पेशकश की।

पटनायक ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘यह युद्ध जैसी स्थिति है और ओडिशा इस आपात स्थिति में अन्य राज्यों की मदद करने के लिए ऑक्सीजन के उत्पादन में तेजी लाने सहित राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव मदद देगा।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि पटनायक ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी को प्राणवायु (ऑक्सीजन) की आपूर्ति के लिए ओडिशा सरकार और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का धन्यवाद व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik spoke to the Prime Minister, offered to help supply oxygen to other states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे