Patna ISKCON: बिहार की राजधानी पटना में स्थित इस्कॉन मंदिर इन दिनों विवादों के घेरे में है। राधे-कृष्ण भक्ति का केंद्र माना जाने वाला मंदिर इन दिनों कृष्ण लीला को लेकर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। अभी पिछले ही दिनों मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास एवं उपाध्यक्ष के बीच हुई मारपीट का मामला अब कोतवाली थाना पहुंच गया है। मजेदार बात तो यह है कि यहां अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास के द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसर रखे जाने की बात सामने आई है। ऐसे में मंदिर में साधु की सुरक्षा में बाउंसर रखे जाने का शायद यह पहला मामला होगा। इस बीच अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस्कॉन मंदिर के लोगों पर बड़ा आरोप लगाया है। इस संबंध में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा है कि 'मैंने पहले भी मंदिर में चल रहे घिनौने कामों का खुलासा किया था, जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है। उन्होंने सेकंड लालू पेज पर 4 जून 2022 को लाईव आकर इस्कॉन मंदिर के बारे में खुलासा किया था।
बताया था कि इस्कॉन में कैसे शोषण किया जाता है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि एक डेढ़ माह पहले हमने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था और फेसबुक पर भी मेरा पोस्ट लगातार चला था। उन्होंने कहा था कि पटना इस्कॉन मंदिर को लेकर मैं खुलासा कर रहा हूं कि भगवान को आगे लाकर किस तरीके से चार लोग आरोपी है जो मुख्य रूप से हैं, पहला नाम इस्कॉन मंदिर के जो प्रेसिडेंट हैं कृष्ण कृपा दास, दूसरा नाम हरि प्रेमदास, तीसरा नाम हरि केशव दास, चौथा नाम प्रमोद है। यह चार लोग मिलकर के एक 8 साल के बच्चे के साथ मंदिर में शोषण किया।
भगवान का इतना दिव्य मंदिर है, इतना पवित्र मंदिर में किस तरीके से बच्चों के साथ शोषण करने का काम किया गया, फिर भी इस्कॉन में यह लोग बने हैं। दूसरी बात इस्कॉन के जितने भी बड़े-बड़े संत हैं, लेकिन यह लोग इस चीज को नजरअंदाज कर रहे हैं। नजर अंदाज कब तक आप करते रहेंगे। यह लोग कारनामे कर रहे थे।
लड़कों के साथ करना में औरतों के साथ करना में यह जो कृष्ण कृपा दास है जो अपने आप को प्रेसिडेंट कहलाते हैं। इनके ऊपर आरोप है और उसके ऊपर दुष्कर्म का आरोप है। यह मामला जयपुर कोर्ट में दुष्कर्म का चार्ज किया गया है। इस्कॉन के लोगों से और बिहार के लोगों से यह कहना चाहते हैं कि भगवान का मंदिर है। हम भी यदुवंशी हैं, हम भगवान में आस्था रखते हैं।
लेकिन भगवान के पीठ पीछे यह घिनौना काम नहीं करते। यह चारों लोग जो गलत काम भगवान के आड़ में कह रहे हैं। कृष्ण कृपा दास पापी है और अपना घर परिवार बसाकर वह मंदिर में किस हैसियत से रह रहे हैं? चार पापियों का भगवान नरसंहार करें और इनको मंदिर से बाहर किया जाए।
नहीं तो यह शोषण पर शोषण करते जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कृष्ण कृपा दास का आपत्तिजनक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पुलिस बुलाने की मांग कर रही है, जबकि कुछ लोगों उसको चुप कराने का प्रयास कर रहे हैं।