पटना-हटिया एक्सप्रेस में डकैतों ने बोला धावा, मारपीट कर लूट गए यात्रियों के कीमत समान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 27, 2018 14:03 IST2018-06-27T14:03:08+5:302018-06-27T14:03:08+5:30

ट्रेन में डकैती भारत में कोई बात नहीं है । बीते कुछ सालों की बात की जाए तो साल 2017 में तमाम चोरियाँ हुईं पर उनका आधिकारिक ब्यौरा शायद ही कहीं मिले ।

Patna hatia patliputra express looted by robbers near bhalui station | पटना-हटिया एक्सप्रेस में डकैतों ने बोला धावा, मारपीट कर लूट गए यात्रियों के कीमत समान

पटना-हटिया एक्सप्रेस में डकैतों ने बोला धावा, मारपीट कर लूट गए यात्रियों के कीमत समान

पटना, 27 जून:  पटना-हटिया -पाटलिपुत्र ट्रेन में 27 जून को भलुई स्टेशन के पास डकैती हुई । यात्रियों का कहना था कि इसके पहले वह कुछ समझ पाते पांच से सात डकैत ट्रेन में दाख़िल हो चुके थे । डकैतों ने कुछ यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की । बिहार के लखीसराई ज़िले के भलुई स्टेशन पर हुई इस डकैती के समय ट्रेन प्लैटफॉर्म पर रुकी हुई थी ।

ट्रेन में डकैती भारत में कोई बात नहीं है । बीते कुछ सालों की बात की जाए तो साल 2017 में तमाम चोरियाँ हुईं पर उनका आधिकारिक ब्यौरा शायद ही कहीं मिले । साल 2016 में तीन बड़ी चोरियाँ हुईं जिसमें से सालेम चेन्नई एक्सप्रेस में लगभग पाँच करोड़ की चोरी हुई और कानपुर में एक साथ तीन ट्रेनों को लूटा गया । साल 2015 में भी कई बड़ी चोरियाँ हुईं जिसमें रेलवे और यात्रियों का बहुत नुक्सान हुआ। 



सरकार और रेलवे मंत्रालय भले रेलवे में सुधार की वकालत करता है लेकिन अभी भी ऐसी तमाम समस्याएँ हैं जिनका हल बहुत ज़रूरी है । डकैती और लूट उसमें से एक समस्या है । अगर ऐसी घटनाएं होती रहेंगी तो आम नागरिक के मन में ट्रेन का सफ़र डर से भरा होगा । योजनाओं और नीतियों के अतिरिक्त सरकार के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि वह आम नागरिक की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे ।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Patna hatia patliputra express looted by robbers near bhalui station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार