पटना-हटिया एक्सप्रेस में डकैतों ने बोला धावा, मारपीट कर लूट गए यात्रियों के कीमत समान
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 27, 2018 14:03 IST2018-06-27T14:03:08+5:302018-06-27T14:03:08+5:30
ट्रेन में डकैती भारत में कोई बात नहीं है । बीते कुछ सालों की बात की जाए तो साल 2017 में तमाम चोरियाँ हुईं पर उनका आधिकारिक ब्यौरा शायद ही कहीं मिले ।

पटना-हटिया एक्सप्रेस में डकैतों ने बोला धावा, मारपीट कर लूट गए यात्रियों के कीमत समान
पटना, 27 जून: पटना-हटिया -पाटलिपुत्र ट्रेन में 27 जून को भलुई स्टेशन के पास डकैती हुई । यात्रियों का कहना था कि इसके पहले वह कुछ समझ पाते पांच से सात डकैत ट्रेन में दाख़िल हो चुके थे । डकैतों ने कुछ यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की । बिहार के लखीसराई ज़िले के भलुई स्टेशन पर हुई इस डकैती के समय ट्रेन प्लैटफॉर्म पर रुकी हुई थी ।
ट्रेन में डकैती भारत में कोई बात नहीं है । बीते कुछ सालों की बात की जाए तो साल 2017 में तमाम चोरियाँ हुईं पर उनका आधिकारिक ब्यौरा शायद ही कहीं मिले । साल 2016 में तीन बड़ी चोरियाँ हुईं जिसमें से सालेम चेन्नई एक्सप्रेस में लगभग पाँच करोड़ की चोरी हुई और कानपुर में एक साथ तीन ट्रेनों को लूटा गया । साल 2015 में भी कई बड़ी चोरियाँ हुईं जिसमें रेलवे और यात्रियों का बहुत नुक्सान हुआ।
Bihar: Patna-Hatia-Patliputra Express attacked by robbers near Bhalui railway station y'day. Robbers also attacked railway employees&fled with valuables. Passengers say 'Before we could understand anything,5-6 men entered the coach. We were scared&handed over everything to them.' pic.twitter.com/MDyPUD24VQ
— ANI (@ANI) June 27, 2018
सरकार और रेलवे मंत्रालय भले रेलवे में सुधार की वकालत करता है लेकिन अभी भी ऐसी तमाम समस्याएँ हैं जिनका हल बहुत ज़रूरी है । डकैती और लूट उसमें से एक समस्या है । अगर ऐसी घटनाएं होती रहेंगी तो आम नागरिक के मन में ट्रेन का सफ़र डर से भरा होगा । योजनाओं और नीतियों के अतिरिक्त सरकार के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि वह आम नागरिक की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे ।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।