सीएम नीतीश ने खेला दांव, दशरथ राम मांझी के बेटे भागीरथ और दामाद मिथुन जदयू में शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम को देंगे टक्कर!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 16, 2023 17:13 IST2023-06-16T17:09:21+5:302023-06-16T17:13:34+5:30

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज द माउंटेन मैन के नाम से ख्याति प्राप्त दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दामाद मिथुन मांझी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।

Patna CM Nitish Kumar played Dashrath Ram Manjhi's son Bhagirath Manjhi and son-in-law Mithun Manjhi join JDU will competition former CM Jitan Ram Manjhi | सीएम नीतीश ने खेला दांव, दशरथ राम मांझी के बेटे भागीरथ और दामाद मिथुन जदयू में शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम को देंगे टक्कर!

मुशहर समाज का कई लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी आबादी है।

Highlightsजदयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने सदस्यता ग्रहण करवाई। मुशहरों के वास्तविक नेता दशरथ मांझी थे।परिवार के सदस्य भागीरथ मांझी हैं।

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा साथ छोडे़ जाने के बाद नीतीश कुमार ने मास्टरस्ट्रोक खेला है और इसी समाज से आने वाले एक नेता को तुरंत ही मंत्री बना दिया। इसके बाद अब मांझी समाज के आदर्श कहे जाने वाले दशरथ राम मांझी के बेटे और दामाद को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया है।

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज द माउंटेन मैन के नाम से ख्याति प्राप्त दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दामाद मिथुन मांझी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। इन दोनों को जदयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। मंच से यह संवाद देने की कोशिश की गई कि मुशहरों के वास्तविक नेता दशरथ मांझी थे।

परिवार के सदस्य भागीरथ मांझी हैं। इस दौरान जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए जदयू नेताओं ने कहा कि वे इस समाज के नेता नहीं हैं। मुशहर समाज के लिए जीतन मांझी ने नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया है। दशरथ मांझी को अगर किसी ने सम्मान दिया उस शख्स का नाम है नीतीश कुमार।

वहीं जदयू में शामिल होने के बाद भागीरथ मांझी ने कहा कि हमारे पिता दशरथ मांझी को मुख्यमंत्री ने काफी मान सम्मान दिया। हमारे समाज के लिए जो भी काम किया वह नीतीश कुमार ने किया है। इसलिए हमलोग शुरू से ही नीतीश कुमार के साथ रहे हैं और आगे भी उन्हीं के साथ रहेंगे।

बता दें कि मुशहर समाज का कई लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी आबादी है। मांझी का साथ छोड़ने से नीतीश कुमार खौफ में हैं क्योंकि पहले से ही शराबबंदी को लेकर यह वर्ग काफी नाराज है। दूसरा यह कि जीतन राम मांझी ने साथ छोड़ दिया है। लोकसभा का चुनाव सामने है।

लिहाजा जदयू डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही है। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे से खाली मंत्री पद पर मुशहर समाज से आने वाले रत्नेश सदा को मंत्री बनाया। लगे हाथ 'मांझी' के क्षेत्र मगध से आने वाले और पर्वत पुरुष के नाम से जाने जाने वाले दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दामाद मिथुन मांझी को दल में शामिल करा लिया।

Web Title: Patna CM Nitish Kumar played Dashrath Ram Manjhi's son Bhagirath Manjhi and son-in-law Mithun Manjhi join JDU will competition former CM Jitan Ram Manjhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे