मरीज की बेटी का आरोप अस्पताल ने गलत रक्त चढ़ाया, रिकॉर्ड संभालकर रखने के लिए अदालत का रुख किया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:31 IST2021-07-05T22:31:01+5:302021-07-05T22:31:01+5:30

Patient's daughter alleges hospital gave wrong blood transfusion, moved court to keep records | मरीज की बेटी का आरोप अस्पताल ने गलत रक्त चढ़ाया, रिकॉर्ड संभालकर रखने के लिए अदालत का रुख किया

मरीज की बेटी का आरोप अस्पताल ने गलत रक्त चढ़ाया, रिकॉर्ड संभालकर रखने के लिए अदालत का रुख किया

नयी दिल्ली, पांच जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कथित रूप से गलत खून चढ़ाने के कारण जान गंवाने वाले कैंसर पीड़ित मरीज के परिवार ने दिल्ली उच्च न्यायालय से इलाज का रिकॉर्ड और उस वक्त की सीसीटीवी फुटेज संभाल कर रखने का निर्देश अधिकारियों को देने की गुजारिश की है।

यह याचिका मरीज की बेटी ने दायर की है, जिसमें कहा गया है कि उनके पिता रियाज़ अहमद का अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था, लेकिन अस्पताल ने उन्हें ‘ए पॉजिटिव’ रक्त समूह का खून चढ़ा दिया जबकि उनके पिता का रक्त समूह ‘ओ पॉजिटिव’ था, जिस वजह से उनपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और इलाज पटरी से उतर गया। याचिका में राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र पर आपराधिक चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाया गया है।

न्यायमूर्ति सी हरिशंकर ने दिल्ली सरकार और अस्पताल के वकील के अभिवेदन रिकॉर्ड किए कि अस्पताल ने मरीज के मेडिकल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज पहले ही पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं और कहा कि कि "इस याचिका में निर्णय के लिए कुछ भी नहीं बचा है क्योंकि याचिकाकर्ता की शिकायतों का निवारण कर दिया गया है।”

याचिका में कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही की वजह से, याचिकाकर्ता के पिता को अचानक तीव्र हेमोलिटिक प्रतिक्रिया हुई, जिससे कई जटिलाएं हुईं और उनकी जिंदगी खतरे में पड़ी।

याचिका के मुताबिक, उन्हें बाद में अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जुलाई को उनकी मौत हो गई। याचिका के अनुसार, अस्पताल के अधिकारियों ने मौत का कारण फेफड़ों के मेटास्टेटिक कैंसर का बढ़ना बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patient's daughter alleges hospital gave wrong blood transfusion, moved court to keep records

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे