सरकार जारी करेगी नए पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ के लिए नहीं हो सकेगा इस्तेमाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 13, 2018 09:28 AM2018-01-13T09:28:47+5:302018-01-13T11:04:22+5:30

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय पासपोर्ट पर आखिरी पन्ना नहीं मुद्रित रहेगा।

Passport will be no longer Address Proof, Name of Father, Mother and Spouse will not be printed | सरकार जारी करेगी नए पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ के लिए नहीं हो सकेगा इस्तेमाल

सरकार जारी करेगी नए पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ के लिए नहीं हो सकेगा इस्तेमाल

जल्द ही पासपोर्ट को भारतीय नागरिक निवास प्रमाण-पत्र की तरह नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय पासपोर्ट पर आखिरी पन्ना नहीं मुद्रित रहेगा। भारत सरकार जल्द ही नए पासपोर्ट जारी करेगी जिनमें पता, पिता का नाम, माता और पत्नी के नाम जैसी जानकारियां नहीं रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार नारंगी रंग के भी कुछ पासपोर्ट जारी करेगी। नारंगी पासपोर्ट धारकों को एयरपोर्ट आवज्रन (इमिग्रेशन) में होने वाली जाँच में प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उनकी जाँच कम समय में हो सके। 

ये फैसला विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साझा पैनल की रिपोर्ट की रोशनी में लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि ये रिपोर्ट मंत्रालय ने स्वीकार कर ली है। मौजूदा पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर इमग्रेश की मौजूदा स्थिति भी मुद्रित रहती है जो अब नहीं रहेगी। मंत्रालय ने साफ किया है कि ये जानकारियां भले ही पासपोर्ट पर मुद्रित न रहें लेकिन मंत्रालय के दस्तावेज में ये सारी जानकारी रहेगी ताकि सरकार का कामकाज इससे प्रभावित न हो।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, "चूँकि अब पासपोर्ट पर आखिरी पन्ना मुद्रित नहीं होगा तो ईसीआर (इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड) पासपोर्ट धारकों को नारंगी कवर वाला पासपोर्ट दिया जाएगा और  नॉन-ईसीआर वाले पासपोर्ट धारकों को पहले की तरह नीले कवर वाला पासपोर्ट दिया जाएगा।"

वर्तमान में भारत सरकार तीन रंगों वाले कवर में पासपोर्ट जारी करती रही है। सरकारी अधिकारियों को सफेद कवर वाले, राजनयिकों को लाल कवर वाले और आम नागरिकों को नीले कवर वाले पासपोर्ट जारी किए जाते रहे हैं। नए पासपोर्ट नासिक स्थिति इंडियन सिक्योरिटी प्रेस में तैयार हो रहे हैं। जिन नागरिकों को पुराना पासपोर्ट एक्सपायर कर जाएगा उन्हें नए सीरीज के पासपोर्ट आवंटित किए जाएंगे।

Web Title: Passport will be no longer Address Proof, Name of Father, Mother and Spouse will not be printed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे