'क्या पापड़ी चाट बना रहे हैं?', कम समय में बिल पास करवाने पर डेरेक का सरकार से सवाल

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 2, 2021 12:44 IST2021-08-02T12:37:51+5:302021-08-02T12:44:35+5:30

यह पहली बार नहीं है जब डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मामले में सरकार की आलोचना की हो, 2019 में भी उन्होंने ट्रिपल तलाक बिल को जल्दबाजी में पास करने का सरकार पर आरोप लगाया था. उस वक्त ओ'ब्रायन ने पूछा था 'क्या हम पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं ?'

Passing bills or making Papri chaat, asks TMC MP Derek O'Brien | 'क्या पापड़ी चाट बना रहे हैं?', कम समय में बिल पास करवाने पर डेरेक का सरकार से सवाल

'क्या पापड़ी चाट बना रहे हैं?, कम समय में बिल पास करवाने पर डेरेक का सरकार से सवाल

Highlights ओ'ब्रायन ने सरकार से पूछा, 'क्या आप पापड़ी चाट बना रहे हो?' इससे पहले भी पूछ चुके हैं ऐसा सवालपेगासस मुद्दे पर संसद में लगातार हंगामा

तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने सरकार पर जल्दबाजी में बिल पास करने का आरोप लगाया. डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, 'इस सत्र में सरकार ने हर बिल पास करने के लिए औसतन 7 मिनट का समय लिया'. ओ'ब्रायन ने ट्वीटर पर लिखा, 'पहले 10 दिनों में, सरकार ने प्रति बिल सात मिनट से कम के औसत समय में 12 बिलों को पारित किया.'

उन्होंने व्यंगात्मक शैली में पूछा, 'सरकार, क्या पापड़ी चाट बना रही है?' 

सबसे जल्दी नारियल विकास बोर्ड विधेयक, एक मिनट में पारित कर दिया गया जबकि 14 मिनट का सबसे ज्यादा वक्त भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण विधेयक पास होने में लगा.

टीएमसी सांसद ने सरकार पर "संसद की पवित्रता" का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी विधेयक को हंगामे के बीच पास करा लेना चाहती है. 

इससे पहले भी पूछ चुके हैं ऐसा सवाल

यह पहली बार नहीं है जब डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मामले में सरकार की आलोचना की हो, 2019 में भी उन्होंने ट्रिपल तलाक बिल को जल्दबाजी में पास करने का सरकार पर आरोप लगाया था. उस वक्त ओ'ब्रायन ने पूछा था 'क्या हम पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं ?'

पेगासस मुद्दे पर संसद में लगातार हंगामा

पेगासस जासूसी कांड को लेकर संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा हैं। विपक्ष का आरोप हैं कि सरकार पेगासस मामले में जांच से बच रही है जबकि सरकार का कहना है कि इस मामले में बिना किसी आधार के जांच नहीं की जा सकती।

Web Title: Passing bills or making Papri chaat, asks TMC MP Derek O'Brien

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे