'क्या पापड़ी चाट बना रहे हैं?', कम समय में बिल पास करवाने पर डेरेक का सरकार से सवाल
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 2, 2021 12:44 IST2021-08-02T12:37:51+5:302021-08-02T12:44:35+5:30
यह पहली बार नहीं है जब डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मामले में सरकार की आलोचना की हो, 2019 में भी उन्होंने ट्रिपल तलाक बिल को जल्दबाजी में पास करने का सरकार पर आरोप लगाया था. उस वक्त ओ'ब्रायन ने पूछा था 'क्या हम पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं ?'

'क्या पापड़ी चाट बना रहे हैं?, कम समय में बिल पास करवाने पर डेरेक का सरकार से सवाल
तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने सरकार पर जल्दबाजी में बिल पास करने का आरोप लगाया. डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, 'इस सत्र में सरकार ने हर बिल पास करने के लिए औसतन 7 मिनट का समय लिया'. ओ'ब्रायन ने ट्वीटर पर लिखा, 'पहले 10 दिनों में, सरकार ने प्रति बिल सात मिनट से कम के औसत समय में 12 बिलों को पारित किया.'
उन्होंने व्यंगात्मक शैली में पूछा, 'सरकार, क्या पापड़ी चाट बना रही है?'
#MASTERSTROKE#Parliament
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) August 2, 2021
In the first 10 days, Modi-Shah rushed through and passed 12 Bills at an average time of UNDER SEVEN MINUTES per Bill 😡(See shocking chart👇)
Passing legislation or making papri chaat! pic.twitter.com/9plJOr5YbP
सबसे जल्दी नारियल विकास बोर्ड विधेयक, एक मिनट में पारित कर दिया गया जबकि 14 मिनट का सबसे ज्यादा वक्त भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण विधेयक पास होने में लगा.
टीएमसी सांसद ने सरकार पर "संसद की पवित्रता" का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी विधेयक को हंगामे के बीच पास करा लेना चाहती है.
इससे पहले भी पूछ चुके हैं ऐसा सवाल
यह पहली बार नहीं है जब डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मामले में सरकार की आलोचना की हो, 2019 में भी उन्होंने ट्रिपल तलाक बिल को जल्दबाजी में पास करने का सरकार पर आरोप लगाया था. उस वक्त ओ'ब्रायन ने पूछा था 'क्या हम पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं ?'
#Parliament is supposed to scrutinize Bills. This chart explains the bulldozing this Session. Are we delivering pizzas or passing legislation? #ConstructiveOppositionpic.twitter.com/DKPDygpoV5
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 31, 2019
पेगासस मुद्दे पर संसद में लगातार हंगामा
पेगासस जासूसी कांड को लेकर संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा हैं। विपक्ष का आरोप हैं कि सरकार पेगासस मामले में जांच से बच रही है जबकि सरकार का कहना है कि इस मामले में बिना किसी आधार के जांच नहीं की जा सकती।