लाइव न्यूज़ :

ओमप्रकाश राजभर के भाजपा संग हाथ मिलाने की बात को पार्टी ने नकारा, सुभासपा प्रमुख बोले- 'नहीं हुई अमित शाह से मुलाकात, तस्वीर पुरानी हो सकती है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 19, 2022 15:30 IST

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने भाजपा के साथ जाने के कयासों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि न चर्चा है न मुलाकात है। राजभर ने अमित शाह के साथ वायरल हो रही फोटो पर भी सफाई पेश की है। ओपी राजभर ने कहा कि अमित शाह से उनकी मुलाकात की तस्‍वीर पुरानी हो सकती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सपा को छोड़कर भाजपा के साथ जाने की खबरों को निराधार बताया हैओपी राजभर ने भी कयासों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अमित शाह से उनकी मुलाकात नहीं हुई हैओपी राजभर ने कहा कि न चर्चा है, न मुलाकात है, सोशल मीडिया पर फैली अफवाह है

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के हाथों मिली करारी हार के बाद कथिततौर पर  समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच फूट पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच यह भी अफवाह उड़ी की सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कथिततौर पर होली के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

मीडिया रपटों के मुताबिक गाजीपुर के जहूराबाद सीट से विधानसभा चुनाव जीते ओपी राजभर अखिलेश यादव को सलाम करते हुए बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं। हालांकि अब सुभासपा प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इन खबरों को खंडन किया है और ऐसी बातों को निराधार बताते हुए कोरी अफवाह बताया है।   

पीयूष मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि, " सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी !"

वहीं अब ओपी राजभर ने भी इन कयासों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अमित शाह से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। राजभर ने अमित शाह के साथ वायरल हो रही फोटो पर भी सफाई पेश की है। ओपी राजभर ने कहा कि अमित शाह से उनकी मुलाकात की तस्‍वीर पुरानी हो सकती हैं।

सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कहा कि न चर्चा है न मुलाकात है, सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैली है। अभी तो सोशल मीडिया पर मैंने देखा कि 21 तारीख को शपथ ग्रहण है। फिर देखा कि 25 को है। हमारा तो खुद ही 28 तारीख को संयुक्‍त कार्यक्रम गाजीपुर के जहूराबाद में है।

मालूम हो कि ओपी राजभर ने इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ा था। हालांकि चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है।

होली के दिन कथिततौर पर इस तरह ही अफवाह उड़ी की ओमप्रकाश राजभर होली मिलन के दौरान तकरीबन एक घंटे तक केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ अमित शाह से मुलाकात की है।

इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गये थे कि 25 मार्च को योगी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ओमप्रकाश राजभर सपा को छोड़कर बीजेपी के पाले में आ सकते हैं।

वैसे ओपी राजभर साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन करके लड़े थे और उस चुनाव में मिली जीत के बाद वो योगी सरकार में मंत्री भी बने थे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 के पहले ओपी राजभर ने पलटी मार दी और भाजपा से अलग होकर सपा का दामन थाम लिया। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर को साइकिल के सहारे कुल 6 सीटें मिली हैं। 

टॅग्स :ओम प्रकाश राजभरलखनऊसमाजवादी पार्टीअमित शाहBJPSuheldev Bharatiya Samaj Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की