केरल में मोटर वाहन हड़ताल का आंशिक असर

By भाषा | Updated: March 2, 2021 20:46 IST2021-03-02T20:46:30+5:302021-03-02T20:46:30+5:30

Partial impact of motor vehicle strike in Kerala | केरल में मोटर वाहन हड़ताल का आंशिक असर

केरल में मोटर वाहन हड़ताल का आंशिक असर

तिरूवनंतपुरम, दो मार्च देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ श्रमिक संघों की संयुक्त समिति की ओर से आयोजित 12 घंटे की मोटर वाहन हड़ताल का केरल के विभिन्न हिस्सों में आंशिक असर दिखा ।

हड़ताल के दौरान विभिन्न जिलों में सरकारी परिवहन का आवागमन प्रभावित रहा क्योंकि केएसआरटीसी ने अपनी सिर्फ एक तिहाई बसों का परिचालन किया ।

प्रदेश में निजी बसें एवं भारी वाहनों जैसे ट्रक एवं लॉरी अधिकतर स्थानों पर सड़कों पर नहीं दिखी । हालांकि, ऑटोरिक्शा और टैक्सी का परिचालन जारी रहा ।

, दो पहिया एवं चार पहिया निजी वाहनों का परिचालन किसी भी स्थान पर आम दिनों तरह ही देखा गया ।

क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थानों में इलाज के लिए दूर-दूर से आये लोगों को पुलिस ने पहुंचाया ।

इस बंद का आह्वान ‘संयुक्त समारा समिति’ की ओर से किया गया था, जो विभिन्न श्रमिक संघों का एक प्रमुख संगठन है ।

भारतीय जनता पार्टी समर्थित भारतीय मजदूर संघ ने इस हड़ताल से दूरी बना ली थी । अन्य सभी बड़े ट्रेड युनियनों ने इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया था । इसमें इंटक और सीटू आदि शामिल है ।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि परीक्षाओं के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं । एसएसएलसी, प्लस टू एवं वीएचएससी की आज की परीक्षायें आठ मार्च को होगाी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Partial impact of motor vehicle strike in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे