तमिलनाडु में इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: December 27, 2021 14:25 IST2021-12-27T14:25:38+5:302021-12-27T14:25:38+5:30

Part of building collapses in Tamil Nadu, no casualties | तमिलनाडु में इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

तमिलनाडु में इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

चेन्नई, 27 दिसंबर तमिलनाडु के चेन्नई में एक आवासीय इमारत का एक हिस्सा सोमवार को ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

इस आवासीय इमारत में 24 फ्लैट हैं। निवासियों ने अपने खंड में दरारें देखी थी जिसके बाद वह इमारत के ढहने से पहले अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए थे।

बहरहाल, मलबे में घरेलू उपकरण दब गए हैं। इमारत का जो खंड ढहा है वह उत्तरी चेन्नई के तिरुवोत्रियुर में एक विशाल आवासीय परिसर का हिस्सा है जिसे तमिलनाडु शहरी आवास विकास बोर्ड (टीएनयूएचडीबी) ने 1993 में बनाया था।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने निवासियों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करने और 24 प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक को एक एक लाख रुपये देने का आदेश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Part of building collapses in Tamil Nadu, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे