संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसम्बर से आठ जनवरी तक चलेगा, छाए रहेंगे ये अहम मुद्दे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 15, 2018 06:24 AM2018-11-15T06:24:30+5:302018-11-15T06:24:30+5:30

संसद का एक महीने लंबा शीतकालीन सत्र 11 दिसम्बर से शुरू होगा। ये सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। इसी दौरान पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए पड़े मतों की गिनती भी शुरू होगी।

parliaments winter session will be held during 11 december to 8 junuary | संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसम्बर से आठ जनवरी तक चलेगा, छाए रहेंगे ये अहम मुद्दे

संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसम्बर से आठ जनवरी तक चलेगा, छाए रहेंगे ये अहम मुद्दे

मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) ने मंगलवार रात संसद का शीतकालीन सत्र की जानकारी दी। सत्र शुरू होने की की जानकारी आधिकारिक रुप से दी गई है।

वहीं, अगले लोकसभा चुनावों से पूर्व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का यह आखिरी पूर्ण संसदीय सत्र होगा। ऐसे में इस सत्र पर हर किसी की निगाह रहेगी। विधानसभा चुनावों के परिणामों की छाया संसदीय कार्यवाही पर दिखाई देगी।  मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों के परिणाम 11 दिसम्बर को आयेंगे।



 
संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने इस बात की पुष्टि की है कि सत्र 11 दिसम्बर से लेकर 8 जनवरी तक चलेगा और इसमें 20 कार्य दिवस होंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी दलों का सहयोग और समर्थन चाहते हैं ताकि सत्र के दौरान संसद का संचालन सुचारू ढंग से हो सके।

 सरकार राज्यसभा में लंबित चल रहे तीन तलाक विधेयक को पारित कराने का प्रयास करेगी। एक ही बार में तीन तलाक बोलने को अपराध घोषित करने के लिए अध्यादेश लाया गया था। 

भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन अध्यादेश और कंपनीज संशोधन अध्यादेश के स्थान पर लाये जाने वाले विधेयक के रूप में इस सत्र में पारित किया जाए। संसद का शीतकालीन सत्र अकसर नवंबर में शुरू होता है। हालांकि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सत्र दिसंबर में शुरू होगा। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इस साल सत्र में विलंब हुआ है।

Web Title: parliaments winter session will be held during 11 december to 8 junuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे