लाइव न्यूज़ :

संसदीय समिति के अधिकार क्षेत्र में है आईटी मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगना : थरूर

By भाषा | Updated: May 26, 2021 18:53 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 26 मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति ने ‘मैनिपुलेटिड मीडिया’ (तथ्यों के साथ छेड़छाड़) के मुद्दे पर सूचना इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ट्विटर के साथ उसके संवाद के बारे में लिखा था तथा उसे विस्तृत जवाब भी मिल गया है।

थरूर ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर पलटवार भी किया और इस बात पर जोर दिया कि ‘मैनिपुलेटिड मीडिया’ के मुद्दे पर ट्विटर के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ‘संपर्क’ को लेकर उससे स्पष्टीकरण मांगना पूरी तरह से समिति के अधिकार क्षेत्र में आता है।

गौरतलब है कि निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता थरूर संसद की सूचना और प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद का इस्तेमाल केंद्र सरकार की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं।

समिति के सदस्य दुबे ने पत्र में कथित 'कोविड टूलकिट’ के मुद्दे पर केंद्र सरकार के बारे में की गईं थरूर की हालिया टिप्पणियों का भी जिक्र किया था।

लोकसभा सदस्य थरूर ने दुबे के आरोपों का हवाला देते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मौजूदा हालात में समिति की बैठक नहीं हो पाने के मद्देनजर यह जरूरत पड़ने पर संबंधित मंत्रालयों के साथ लिखित रूप से संवाद करती है।

उन्होंने यह भी बताया कि समिति के सचिवालय ने इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ईमेल किया था और 26 मई को मंत्रालय की तरफ से समग्र उत्तर आ गया तथा इसे समिति के सदस्यों के पास भेजा जा रहा है।

थरूर के अनुसार, यह समिति पहले से ही नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और ऑनलाइन मीडिया के मंचों के दुरुपयोग के विषय पर विचार कर रही है जो वर्तमान मुद्दे से भी संबंधित है।

उन्होंने दुबे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सदस्यों को सलाह है कि वे बिना चर्चा किए हए मीडिया में अपनी चिंताओं को जाहिर करने की बजाय समिति के अध्यक्ष या समिति के सचिवालय से सीधे बातचीत करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

क्रिकेट"मैं बिहार से हूँ": यूएई के खिलाड़ियों की स्लेजिंग पर वैभव सूर्यवंशी का ज़बरदस्त जवाब

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

क्रिकेटसूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी, भारत ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई को 234 रन से हराया

भारत अधिक खबरें

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भारतराष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में बगावत?, उपेंद्र कुशवाहा ने बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री, विधायक रामेश्वर महतो खफा और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट