संसदीय समिति के अधिकार क्षेत्र में है आईटी मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगना : थरूर

By भाषा | Updated: May 26, 2021 18:53 IST2021-05-26T18:53:35+5:302021-05-26T18:53:35+5:30

Parliamentary committee has jurisdiction to seek clarification from IT Ministry: Tharoor | संसदीय समिति के अधिकार क्षेत्र में है आईटी मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगना : थरूर

संसदीय समिति के अधिकार क्षेत्र में है आईटी मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगना : थरूर

नयी दिल्ली, 26 मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति ने ‘मैनिपुलेटिड मीडिया’ (तथ्यों के साथ छेड़छाड़) के मुद्दे पर सूचना इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ट्विटर के साथ उसके संवाद के बारे में लिखा था तथा उसे विस्तृत जवाब भी मिल गया है।

थरूर ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर पलटवार भी किया और इस बात पर जोर दिया कि ‘मैनिपुलेटिड मीडिया’ के मुद्दे पर ट्विटर के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ‘संपर्क’ को लेकर उससे स्पष्टीकरण मांगना पूरी तरह से समिति के अधिकार क्षेत्र में आता है।

गौरतलब है कि निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता थरूर संसद की सूचना और प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद का इस्तेमाल केंद्र सरकार की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं।

समिति के सदस्य दुबे ने पत्र में कथित 'कोविड टूलकिट’ के मुद्दे पर केंद्र सरकार के बारे में की गईं थरूर की हालिया टिप्पणियों का भी जिक्र किया था।

लोकसभा सदस्य थरूर ने दुबे के आरोपों का हवाला देते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मौजूदा हालात में समिति की बैठक नहीं हो पाने के मद्देनजर यह जरूरत पड़ने पर संबंधित मंत्रालयों के साथ लिखित रूप से संवाद करती है।

उन्होंने यह भी बताया कि समिति के सचिवालय ने इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ईमेल किया था और 26 मई को मंत्रालय की तरफ से समग्र उत्तर आ गया तथा इसे समिति के सदस्यों के पास भेजा जा रहा है।

थरूर के अनुसार, यह समिति पहले से ही नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और ऑनलाइन मीडिया के मंचों के दुरुपयोग के विषय पर विचार कर रही है जो वर्तमान मुद्दे से भी संबंधित है।

उन्होंने दुबे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सदस्यों को सलाह है कि वे बिना चर्चा किए हए मीडिया में अपनी चिंताओं को जाहिर करने की बजाय समिति के अध्यक्ष या समिति के सचिवालय से सीधे बातचीत करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliamentary committee has jurisdiction to seek clarification from IT Ministry: Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे