कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बलात्कार पर एक कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही भाजपा की कई महिला सदस्य अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और राहुल गांधी से माफी की मांग करने लगीं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बार किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है। यह भारत की महिलाओं और देश का अपमान है। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।
13 Dec, 19 09:39 AM
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। आज विदेशमंत्री एस जयशंकर आज लोकसभा में एंटी-मैरीटाइम पाइरेसी बिल 2019 को पेश करेंगे।
इस विधेयक में समुद्री डकैती में शामिल होने वालों के लिए कठोर दंड का प्रावधान है, इसमें मौत की सजा या आजीवन कारावास भी शामिल है।
13 Dec, 19 12:30 PM
लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
13 Dec, 19 12:15 PM
राजनाथ सिंह ने कहा, क्या ऐसे लोग आ सकते हैं जो ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं
13 Dec, 19 11:38 AM
लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान पर हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित।
13 Dec, 19 11:38 AM
संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर भारी हंगामा
13 Dec, 19 11:37 AM
स्मृति ईरानी का हमला, 'राहुल का बयान शर्मनाक, मिलनी चाहिए सजा'
स्मृति ने कहा, 'इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ रेप किया जाना चाहिए। क्या राहुल गांधी का देश की जनता के लिए यही संदेश है?'
13 Dec, 19 11:16 AM
राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में हंगामा
राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान को लेकर लोकसभा में हंगामा, बीजेपी ने की माफी की मांग।
13 Dec, 19 10:41 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
13 Dec, 19 10:00 AM
आरजे़डी सांसद मनोज झा ने 'छोटे राजनीतिक दलों को संसद के सदनों में होने वाली बहसों में पर्याप्त भागीदारी प्रदान करने के लिए समय आवंटन तंत्र को फिर से लाने की मांग' के लिए राज्यसभा में शून्यकाल अवधि का नोटिस दिया है।
13 Dec, 19 09:58 AM
टीडीपी सांसद के रवींद्र कुमार ने 'निर्वाचिक प्रतिनिधियो से जुड़े लंबित आपराधिक मामलों' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
13 Dec, 19 09:56 AM
संविधान (126वां) संशोधन विधेयक पास
इससे पहले गुरुवार को संविधान संशोधन (126वां) विधेयक राज्यसभा में भी पास हो गया, जिससे इसके कानून बनने का रास्ता साफ हो गया। इस बिल में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदायों के आरक्षण को 10 साल यानी 2030 तक बढ़ाने का प्रावधान है।
13 Dec, 19 09:50 AM
विपक्ष के हंगामे के आसार
विपक्ष आज दोनों सदनों में सरकार को नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर घेर सकती है, जिससे सत्र के आखिरी दिन के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सीएबी को लेकर पूर्वोत्तर में जारी भारी विरोध प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के दो सांसदोंं ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्ष ने सरकार से सीएबी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
13 Dec, 19 09:39 AM
राष्ट्रपति ने दी 2001 में संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को आज ही के दिन 2001 में संसद पर हुए हमले में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'एक कृतज्ञ राष्ट्र 2001 में इस दिन आतंकवादियों से संसद का बचाव करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के अनुकरणीय शौर्य और साहस को सलाम करता है। हम अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद को हराने और खत्म करने के अपने संकल्प पर दृढ़ हैं।'
13 Dec, 19 09:39 AM
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 पेश करेंगी।