संसद Live: गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा
LIVE
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2019 12:41 IST2019-11-19T11:26:12+5:302019-11-19T12:41:15+5:30
18 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष जेएनयू और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सदन में हंगामा कर रहा है।

संसद Live: गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा
संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो गया है और सत्र के दौरान नागरिकता विधेयक पेश करने की सरकार की योजना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव होने की संभावना है. शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा.
LIVE
19 Nov, 19 : 12:42 PM
नायडू ने दिए मार्शलों की नयी वर्दी की समीक्षा के आदेश
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सदन के मार्शलों की नयी वर्दी की समीक्षा के आदेश दिए । संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 18 नवंबर को हुई और इस दिन आसन की सहायता के लिए मौजूद रहने वाले मार्शल एकदम नयी वेषभूषा में नजर आए। इन मार्शलों ने सिर पर पगड़ी की बजाय ‘‘पी-कैप’’ और आधुनिक सुरक्षाकर्मियों वाली वर्दी धारण कर रखी थी जिसका रंग गहरा हरा था। बहरहाल उनकी इस नयी वर्दी पर कुछ राजनीतिक नेताओं की टिप्पणियों के बाद सभापति ने इसकी समीक्षा के आदेश दे दिए। मंगलवार को सभापति ने सदन में कहा कि राज्यसभा सचिवालय ने मार्शलों के लिए नया ड्रेस कोड तय किया था। लेकिन राजनीतिक नेताओं तथा कुछ प्रबुद्ध नागरिकों की ओर से इस संबंध में कुछ सुझाव एवं टिप्पणियां मिली हैं।
19 Nov, 19 : 12:41 PM
नोबेल पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अभिजीत बनर्जी को रास में दी गई बधाई
अर्थशास्त्र के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अभिजीत बनर्जी को मंगलवार को राज्यसभा में बधाई दी गई। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने अभिजीत बनर्जी की इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए नवोन्मेषी प्रयासों की खातिर बनर्जी, एस्थर डुफ्लो और मिशेल क्रेमर को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। नायडू ने कहा कि बनर्जी का इस सम्मान के लिए चुना जाना भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
19 Nov, 19 : 12:41 PM
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा में हंगामा किया। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। इसके बाद द्रमुक के सदस्य भी कांग्रेस के समर्थन में आसन के समीप पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस और द्रमुक के सदस्यों ने ‘बदले की राजनीति बंद करो’, ‘एसपीजी के साथ राजनीति करना बंद करो’ और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए।
19 Nov, 19 : 11:32 AM
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सोमवार को पुलिस की कार्रवाई और जम्मू कश्मीर में लगातार पाबंदियों को लेकर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित।
19 Nov, 19 : 11:28 AM
लोकसभा में विपक्ष ने लगाया नारा, तानाशाही बंद करो
Delhi: Slogans of 'Tanashahi bandh karo, bandh karo' by Opposition as Question Hour gets underway in Lok Sabha. The first question in the House is on doubling of farmers income by 2022. pic.twitter.com/yUx2M64HaD
— ANI (@ANI) November 19, 2019
19 Nov, 19 : 11:27 AM
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धाजंलि
Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla, former Prime Minister Dr Manmohan Singh, Congress interim president Sonia Gandhi, senior BJP leader LK Advani, and others pay tribute in parliament to former Prime Minister #IndiraGandhi, on her 102nd birth anniversary. pic.twitter.com/GEvAwNRHHd
— ANI (@ANI) November 19, 2019
19 Nov, 19 : 11:27 AM
रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी , इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और टीएमसी ने जेएनयू मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस डाला
Revolutionary Socialist Party (RSP), Indian Union Muslim League (IUML) & Trinamool Congress (TMC) have given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over 'Jawaharlal Nehru University (JNU) issue' pic.twitter.com/BZbDUN0uo5
— ANI (@ANI) November 19, 2019