Parliament Winter Session: राज्य सभा में सरकार ने दी जानकारी, सीबीआई में 1000 से अधिक पद रिक्त
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 21, 2019 17:29 IST2019-11-21T11:50:34+5:302019-11-21T17:29:03+5:30

Parliament Winter Session Live Updates
संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश तथा चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर आरबीआई की आपत्ति पर चर्चा करने की मांग कर रहे वाम तथा कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बृहस्पतिवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद फिर कार्यवाही शुरू की गई।
हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने बताया कि कांग्रेस के मोहम्मद अली खान, बी के हरिप्रसाद और वाम दलों के सदस्यों के के रागेश, इलामारम करीम तथा टी के रंगराजन आदि ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश तथा चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर आरबीआई की आपत्ति चर्चा करने के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिये हैं।
21 Nov, 19 : 05:29 PM
सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) में उसकी स्वीकृत संख्या की तुलना में 1,000 से अधिक पद रिक्त हैं। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर 2019 की स्थिति के अनुसार, सीबीआई में विभिन्न रैंक में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 5,532 है जिनमें से 4,503 पद भरे हुए हैं तथा 1,029 पद रिक्त हैं।
21 Nov, 19 : 02:56 PM
राज्य सभा में प्रदूषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद विजय गोयल ने मास्क, मिनिरल वाटर बोतल, एयर प्यूरिफायर की तस्वीरें और दिल्ली सरकार के प्रचार की तस्वीरें दिखाई। इस पर डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने कहा- 'आप इन चीजों को हाउस में नहीं दिखा सकते।'
Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh says 'you cannot display all these objects in the house' after BJP MP Vijay Goel shows masks, mineral water bottles,air purifier pictures and Delhi Govt advertisements during debate on #AirPollutionpic.twitter.com/DMUOB5CcaI
— ANI (@ANI) November 21, 2019
21 Nov, 19 : 02:14 PM
राज्य सभा में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के चेयरमैन के अंतर्गत एक हाई लेवल टास्ट फोर्स बनाया गया है। कई रिव्यू मिटिंग भी हुए हैं।'
Prakash Javadekar in Rajya Sabha: A comprehensive air plan for Delhi NCR has been developed identifying the timelines and implementing agencies for actions delineated. Centre has notified a graded response action plan for Delhi NCR for different levels of pollution https://t.co/HeKerh0OTu
— ANI (@ANI) November 21, 2019
21 Nov, 19 : 12:26 PM
इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के ना डोनर का पता है, ना कितने पैसे दिए गए यह पता है, जिसको दिया गया है उसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
Congress MP Manish Tewari in Lok Sabha: I want to draw the attention of the House towards electoral bonds. The electoral bond scheme was limited to elections. RTI in 2018 reveled that government overruled Reserve Bank of India on electoral bonds. pic.twitter.com/URRwEqOppc
— ANI (@ANI) November 21, 2019
21 Nov, 19 : 11:54 AM
शशि थरूर ने चुनावी बांड पर कहा कि जब चुनावी बांड पेश किए गए थे, तो हममें से कई लोगों ने गंभीर आपत्ति जताई थी कि कैसे यह आसानी से अमीर निगमों और व्यक्तियों के लिए अनुचित राजनीतिक दलों, विशेष रूप से सत्तारूढ़ पार्टी को प्रभावित करने का एक तरीका बन सकता है।
Shashi Tharoor, Congress MP on Electoral Bonds: When electoral bonds were introduced, many of us had raised serious objections about how it could easily become a way for rich corporations and individuals to influence improperly political parties, particularly the ruling party. pic.twitter.com/yCEL95eL2r
— ANI (@ANI) November 21, 2019
21 Nov, 19 : 11:52 AM
सभापति ने चर्चा की मांग कर रहे सदस्यों से शून्यकाल चलने देने की अपील की और कांग्रेस की विप्लव ठाकुर से उनका शून्यकाल के लिए सूचीबद्ध मुद्दा उठाने को कहा। इसी दौरान सदन में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा अपने स्थान से कुछ कहते नजर आए लेकिन हंगामे की वजह से उनकी बात सुनी नहीं जा सकी। नायडू ने सदस्यों से कहा कि अगर जरूरी विषय हो तो सदस्य उनके कक्ष में आ कर उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया लेकिन हंगामा थमते न देख सभापति ने 11 बज कर करीब 10 मिनट पर ही बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
21 Nov, 19 : 11:52 AM
सभापति ने कहा कि उन्होंने इन नोटिस को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इन नोटिस की वजह से कार्यस्थगन कर अन्य (मुद्दों) को प्राथमिकता नहीं दी जा सकती। नायडू की इस बात पर कांग्रेस सदस्यों तथा वाम सदस्यों ने विरोध जाहिर किया और शून्यकाल स्थगित कर अपने अपने मुद्दों पर चर्चा के लिए जोर देने लगे। कांग्रेस सदस्यों ने चुनावी बॉण्ड पर आरबीआई की आपत्ति तथा वाम दलों के सदस्यों ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिए थे।