Parliament Winter Session: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन संबंधी अधिसूचना राज्यसभा में पेश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2019 15:07 IST2019-11-20T10:53:31+5:302019-11-20T15:07:49+5:30
संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहने की उम्मीद है। कांग्रेस ने लोकसभा में धान की खरीद पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कश्मीर घाटी में टेलीकॉम ब्लैक-आउट पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

Parliament Winter Session: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन संबंधी अधिसूचना राज्यसभा में पेश
संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहने की उम्मीद है। कांग्रेस ने लोकसभा में धान की खरीद पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कश्मीर घाटी में टेलीकॉम ब्लैक-आउट पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। पीडीपी सांसद नज़ीर अहमद ने राज्यसभा में कश्मीर घाटी की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर अटेंशन नोटिस दिया है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने आज कश्मीर पर कई सवालों के जवाब दिए।
इससे पहले शीतकालीन सत्र के पहले और दूसरे दिन हंगामेदार रहे। मंगलवार को कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पार्टियों ने लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान काफी हंगामा किया। विपक्ष के तमाम सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी भी की। मंगलवार को सदन में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण के मसले पर चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष को बुधवार 11 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर राज्य सभा में चर्चा के बाद जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक पास हो गया, यह लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है।
तीसरे दिन की कार्यवाही की सभी बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...
20 Nov, 19 : 05:39 PM
समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने राज्य सभा में ट्रांसजेंडर पर्सन (अधिकारों की रक्षा) विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा- 'मेरी कुछ आपत्तियां हैं। प्रमाणन अपने आप में भेदभाव है। ये अपमानजनक है। शक्ल, सूरत और व्यवहार से वो और हम किसी मनुष्य से अलग नहीं हैं।'
Jaya Bachchan, Samajwadi Party in Rajya Sabha on Transgender Persons (Protection of Rights) Bill: I have certain reservations. Certification itself is discrimination, it's humiliating. Shakal, surat aur vyavahar se wo aur kisi manushya se alag nahi hai. pic.twitter.com/z2mZGsbaTi
— ANI (@ANI) November 20, 2019
20 Nov, 19 : 03:36 PM
राज्य सभा में बैठने की जगह बदले जाने पर संजय राउत ने जताई नाराजगी, वेंकैया नायडू को लिखी चिट्ठी
20 Nov, 19 : 02:43 PM
जम्मू कश्मीर के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने क्या-क्या कहा?
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद पुलिस की गोली से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा उपयुक्त स्थिति पाए जाने के बाद वहां जल्द ही इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।
प्रश्नकाल के दौरान शाह ने कश्मीर के हालात के बारे में पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर में, विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद पुलिस की गोलीबारी में किसी की जान नहीं गई ।
उच्च सदन में गृह मंत्री ने कहा ‘‘वहां स्थिति हमेशा से ही सामान्य है। दुनिया भर में कई तरह की बातें चल रही हैं। वहां स्थिति पूरी तरह सामान्य है। पांच अगस्त के बाद पुलिस की गोलीबारी में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई। हालांकि कई लोगों को आशंका थी कि वहां खूनखराबा होगा तथा लोगों की जान जा सकती है।’’
शाह ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में सभी समाचार पत्रों का प्रकाशन हो रहा है और टीवी चैनल काम कर रहे हैं तथा अखबारों के वितरण में कोई कमी नहीं आई है।
20 Nov, 19 : 02:32 PM
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन संबंधी अधिसूचना राज्यसभा में पेश
महाराष्ट्र में पिछले दिनों राष्ट्रपति शासन लगाए जाने से संबंधित अधिसूचना की प्रति बुधवार को राज्यसभा में पेश की गयी। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा 12 नवंबर को जारी की गयी अधिसूचना की प्रति सदन के पटल पर रखी। इसके साथ ही राय ने राष्ट्रपति शासन के संबंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट की प्रति भी सदन के पटल पर रखी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को हुआ था और इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए गए। भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी वहीं शिवसेना को 56 सीटें, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। चुनाव पूर्व गठबंधन के सहयोगी दलों भाजपा और शिवसेना ने कुल मिलाकर 161 सीटें जीतीं। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच टकराव पैदा हो गया। इसके बाद कोई दल या गठबंधन पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा पेश नहीं कर पाया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया।
20 Nov, 19 : 12:36 PM
गृहमंत्री अमित शाह ने दिए कई सवालों के जवाब
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं है। इंटरनेट बहाल के मुद्दे पर शाह ने कहा कि इसपर स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा।
HM Amit Shah in Rajya Sabha: Availability of petrol, diesel, kerosene, LPG and rice is adequate. 22 lakh metric ton apples are expected to be produced. All landlines are open. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/vAU8ZzjTSH
— ANI (@ANI) November 20, 2019
20 Nov, 19 : 11:35 AM
राज्यसभा में उठा एसपीजी सुरक्षा का मुद्दा
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में मनमोहन सिंह और गांधी परिवार के एसपीजी कवर हटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नेताओं की सुरक्षा के मुद्दे पर पार्टी लाइन से हटकर सोचना चाहिए। इस पर जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि यह राजनैतिक फैसला नहीं है। थ्रेट परसेप्शन के आधार पर उनका एसपीजी कवर हटाने का फैसला किया गया है।
JP Nadda, BJP, in Rajya Sabha: There is nothing political, security hasn't been withdrawn. Home Ministry has a very set pattern & there is a protocol. It is not done by a politician, it is done by Home Ministry and according to threat perception the security is given & withdrawn. https://t.co/hSRQVqp8Dxpic.twitter.com/hM52ZiQi3m
— ANI (@ANI) November 20, 2019
20 Nov, 19 : 10:55 AM
प्रदूषण के मुद्दे पर आज संसदीय समिति की बैठक
Delhi: Parliamentary Meeting will be held today in Parliament House Annexe Extension building, over the issue of environment.
— ANI (@ANI) November 20, 2019