Parliament No-Confidence Motion: आपमें दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए, हम नहीं रोक रहे और हम कभी नहीं रोकते, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने संसद में कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2023 05:00 PM2023-08-09T17:00:35+5:302023-08-09T17:02:13+5:30

Parliament No-Confidence Motion: लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तानी मत कहिए। कब तक शक करेंगे कि हम पाकिस्तानी हैं। हम वतन के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे । हमें गले लगाइए । हमने भी गोलियां खाई हैं ताकि हिंदुस्तान जिंदा रहे। हमें भारत का नागरिक होने पर गर्व है।’’

Parliament No-Confidence Motion National Conference leader Farooq Abdullah said If you have guts then fight with Pakistan we are not stopping and we will never stop | Parliament No-Confidence Motion: आपमें दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए, हम नहीं रोक रहे और हम कभी नहीं रोकते, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने संसद में कहा

Parliament No-Confidence Motion: आपमें दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए, हम नहीं रोक रहे और हम कभी नहीं रोकते, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने संसद में कहा

Highlightsदेश को खतरे में डाल रहा है और सरकार को नफरत छोड़कर, मुहब्बत की बात करनी होगी।हम पड़ोसी के साथ दोस्ती में रहें तो दोनों तरक्की करेंगे।कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया।

Parliament No-Confidence Motion: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसका काम करने का तरीका देश को खतरे में डाल रहा है और सरकार को नफरत छोड़कर, मुहब्बत की बात करनी होगी।

लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तानी मत कहिए। कब तक शक करेंगे कि हम पाकिस्तानी हैं। हम वतन के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे । हमें गले लगाइए । हमने भी गोलियां खाई हैं ताकि हिंदुस्तान जिंदा रहे। हमें भारत का नागरिक होने पर गर्व है।’’

उन्होंने पाकिस्तान का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम पड़ोसी के साथ दोस्ती में रहें तो दोनों तरक्की करेंगे। अब्दुल्ला ने सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कहा, ‘‘यह बात आपके नेता ने कही थी। आप इसे मानें य न मानें। आपमें दम है तो युद्ध कर लीजिए। हम नहीं रोक रहे। हम कभी नहीं रोकते।’’ 

उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा को देश के इतिहास का काला अध्याय बताते हुए कहा कि क्या सरकार बताएगी कि पिछले 10 साल में उसने कितने कश्मीरी पंडितों की वापसी कराई। इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य गुमराह कर रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री केवल एक वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं करते, वह समस्त देशवासियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘सरकार का तरीका इस मुल्क को खतरे में डाल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमसे नफरत मत कीजिए। बहुत नफरत हो गयी। अब मुहब्बत की बात कीजिए। मणिपुर में भी मुहब्बत की बात कीजिए।’’

Web Title: Parliament No-Confidence Motion National Conference leader Farooq Abdullah said If you have guts then fight with Pakistan we are not stopping and we will never stop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे