Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में हंगामा, आप सांसद संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित

By अंजली चौहान | Updated: July 24, 2023 13:29 IST2023-07-24T13:26:05+5:302023-07-24T13:29:57+5:30

आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह को "सभापति के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने" के लिए संसद के शेष मानसून सत्र के लिए सोमवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

Parliament Monsoon Session Uproar in the House over Manipur violence AAP MP Sanjay Singh suspended from Rajya Sabha for the entire monsoon session | Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में हंगामा, आप सांसद संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsसदन में विपक्ष का हंगामा संजय सिंह हुए निलंबित मणिपुर मुद्दे को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली: मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में जोरदार हंगामा हुआ है। सोमवार को दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं द्वारा मणिपुर मुद्दे को लेकर हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई बाधित होने की सूचना है।

इस बीच, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।

ये कार्रवाई सभापति ने इसलिए कि क्योंकि संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सभापति के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने का काम किया। ऐसे में अब से लेकर पूरे मानसून सत्र तक संजय सिंह राज्यसभा की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

बताया जा रहा है कि संजय सिंह के निलंबन का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने पेश किया। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रस्ताव के लिए सदन की मंजूरी मांगी और कहा, "संजय सिंह को सभापति के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया जा रहा है।

मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान आप सांसद को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। धनखड़ ने पिछले हफ्ते संजय सिंह को चेतावनी देते हुए कहा था कि दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के लिए केंद्र के अध्यादेश को बदलने के लिए प्रस्तावित विधेयक का बार-बार विरोध करने के बाद उन्हें आप सदस्य का नाम लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

आप सदस्यों से बार-बार अपनी सीट लेने का आग्रह करने के बाद धनखड़ ने आप सदस्य को आगाह किया था। 

दरअसल, आप विपक्षी दलों में शामिल है और मणिपुर की स्थिति पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने और इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। सरकार ने कहा था कि वह मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए तैयार है। 

संजय सिंह के निलंबन पर बोली 'आप'

आण आदमी पार्टी के सांसद के निलंबित होने पर उनकी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सच्चाई के लिए आवाज उठाने पर संजय सिंह को निलंबित किया जाता है तो हम परेशान नहीं होंगे। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

बता दें कि राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को निलंबित करने के बाद सदन की कार्रवाई को दोपहर 2 बजे किए स्थगित कर दिया क्योंकि विपक्षी दल हंगामा कर रहे थे।

Web Title: Parliament Monsoon Session Uproar in the House over Manipur violence AAP MP Sanjay Singh suspended from Rajya Sabha for the entire monsoon session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे