संसद मॉनसून सत्रः समय से पहले सत्रावसान, पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर हंगामे की भेंट चढ़ा
By शीलेष शर्मा | Updated: August 11, 2021 18:44 IST2021-08-11T18:43:35+5:302021-08-11T18:44:36+5:30
Parliament Monsoon Session: पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोर-शराबे के कारण पूरे सत्र में सदन में कामकाज बाधित रहा।

संसद के मॉनसून सत्र के लिए लोकसभा की बैठक बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
Parliament Monsoon Session: पेगासस जासूसी और किसानों के आंदोलन को लेकर संसद में हुए हंगामे के कारण बिना कोई ठोस काम काज किए लोकसभा की कार्यवाही आज सत्रावसान के साथ अपने निर्धारित समय से पहले ही अनिश्चित काल के लिये स्थगित हो गई।
विपक्ष का आक्रोश अभी भी जस का तस बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया। हालांकि इस आंदोलन की अभी रणनीति बनाई जानी है, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस सुझाव से सहमत थे कि क्षेत्रीय दल अपने अपने राज्यों में इस मुहिम का संचालन करें और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले।
कांग्रेस सूत्रों से मिली ख़बरों के अनुसार पेगासस जासूसी ,किसान आंदोलन और महंगाई के मुद्दे इस मुहीम का प्रमुख एजेंडा होंगे। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इन्हीं मुद्दों का जिक्र करते हुये आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिये सदन को निर्धारित समय से दो दिन पहले ही समाप्त कर दिया।
उनका यह भी आरोप था कि विपक्ष जासूसी के मुद्दे पर चर्चा के साथ स्पष्टता चाहता था लेकिन सरकार ने अनसुना किया। पेगासस की जांच आज इज़राइल सहित दुनिया के तमाम देश करा रहे हैं लेकिन मोदी सरकार के मंत्री अलग अलग तरह के वयान दे कर गुमराह कर रहे हैं ,यह जानते हुये कि इससे देश की सुरक्षा का मुद्दा जुड़ा है।
