Monsoon Session 2025: विपक्ष के हंगामे से नाराज हुए स्पीकर ओम बिरला, राहुल गांधी से बोले- " जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2025 12:10 IST2025-07-28T12:09:43+5:302025-07-28T12:10:00+5:30

Monsoon Session 2025: विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी और व्यवधान के कारण सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Parliament Monsoon Session 2025 Speaker Om Birla public said to Rahul Gandhi did not send them to throw pamphlets | Monsoon Session 2025: विपक्ष के हंगामे से नाराज हुए स्पीकर ओम बिरला, राहुल गांधी से बोले- " जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा"

Monsoon Session 2025: विपक्ष के हंगामे से नाराज हुए स्पीकर ओम बिरला, राहुल गांधी से बोले- " जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा"

Monsoon Session 2025: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान नारेबाजी करने पर विपक्षी सांसदों को आड़े-हाथों लिया और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह अपने दल के नेताओं को समझाएं कि ‘‘जनता ने उन्हें पर्चिंयां फेंकने तथा तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा है।’’ बिरला ने यह भी कहा कि देश यह जानना चाहता है कि आखिर प्रश्नकाल को नियोजित तरीके से क्यों बाधित किया जा रहा है? कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को भी नारेबाजी जारी रखी।

सदन की बैठक प्रारंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाने लगे। बिरला ने कहा, ‘‘क्या आप सदन बाधित करना चाहते हैं, क्या ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहते? आप लोग आए थे और कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए...आखिर अब सदन क्यों नहीं चलने दे रहे?’’

उन्होंने सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से कहा, ‘‘माननीय नेता प्रतिपक्ष, आप अपने नेताओं को समझाओ कि इन्हें सदन में पर्चिया फेंकने और तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा गया है।’’ लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सांसदों से कहा, ‘‘आप नियोजित तरीके से सदन को बाधित करते हैं, संसद की गरिमा को गिराते हैं, आप सदन में चर्चा नहीं कराना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि क्या आप नियोजित तरीके से प्रश्नकाल नहीं चलाना चाहते? बिरला ने कहा, ‘‘प्रश्नकाल में माननीय सदस्यों को बोलने नहीं दिया जा रहा है। यह तरीका उचित नहीं है...सदन सबका है। यह देश की 140 करोड़ जनता की अभिव्यक्ति की सर्वोच्च संस्था है।’’ 

Web Title: Parliament Monsoon Session 2025 Speaker Om Birla public said to Rahul Gandhi did not send them to throw pamphlets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे