Parliament Budget Session: आप के तो 400 पार, खड़गे के बयान पर सदन में लगे ठहाके

By धीरज मिश्रा | Updated: February 2, 2024 17:35 IST2024-02-02T17:32:13+5:302024-02-02T17:35:23+5:30

Parliament Budget Session: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की एक बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सदन में बैठे सांसद हंसने लगते हैं।

Parliament Budget Session BJP has crossed 400, there was laughter in the House on Kharge's statement | Parliament Budget Session: आप के तो 400 पार, खड़गे के बयान पर सदन में लगे ठहाके

Photo credit twitter

HighlightsParliament Budget Session: राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली भाजपा की चुटकी बोले पहले से ही 300 के पार हो, 330 सांसद हैंParliament Budget Session: अब 400 पार का नारा लगाया जा रहा हैParliament Budget Session: खड़गे के इस बयान पर पीएम मोदी सहित अन्य सांसद जमकर ठहाके लगाते हैं

Parliament Budget Session: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की एक बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सदन में बैठे सांसद हंसने लगते हैं। वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो बजट सत्र के दौरान की है।

सदन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप पहले से ही बहुमत में हो, पहले सी 300 के पार हो, 330 सांसद है, अब 400 पार का नारा लगाया जा रहा है। खड़गे के इस बयान पर जमकर ठहाके लगते हैं। आप भी देखिए वीडियो

वहीं, खड़गे इस दौरान देश की मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने एक कविता के माध्यम से हमला किया। न खाता न बही है,जो तुम बोलो, वही सही है, न्यूज ये छप रही है,सब कुछ बिल्कुल सही है, सच पर एफआईआर क्यों, रासुका की मार क्यों, झूठ की जय-जयकार क्यों, निष्ठुर है सरकार क्यों।

उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में महीनों से हिंसा जारी है, लेकिन पीएम मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए। मणिपुर में तबाही मची है, लेकिन सरकार कहती है कि वहां शांति है। पीएम मोदी असत्य को सत्य बनाने का हुनर जानते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी और एमएसपी बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन आज किसानों की सालाना आमदनी में 1.5% की गिरावट आ गई है। पिछले 5 साल में कृषि बजट का 1 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक बजट सरेंडर किया गया है।

आज टमाटर, प्याज, दूध, आटा, चावल, अरहर.. सभी के दाम दोगुने हो गए हैं। लेकिन मोदी सरकार महंगाई पर कभी नहीं बोलती। देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। आज करीब 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन मोदी सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही है। आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया।

उन्होंने अपनी योजनाओं में प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, कॉलेज, आईआईटी जैसे संस्थान खोले इन संस्थानों का लाभ सबको मिलना चाहिए। लेकिन ओबीसी के बच्चों के लिए जो 27 फीसदी आरक्षण है, वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह एसएससी-एसटी के बच्चों के आरक्षण को घटाने की भी कोशिश की जा रही है।

Web Title: Parliament Budget Session BJP has crossed 400, there was laughter in the House on Kharge's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे