प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार प्रचंड जनादेश के बाद सदन में बोलने का मौका मिला है। इस बार पहले से ज्यादा जनसमर्थन और विश्वास के साथ हमें दोबारा देश की सेवा करने का अवसर देशवासियों ने दिया है और इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं। पीएम मोदी ने कहा दूसरे कार्यकाल के प्रारंभ में ही हमारे सदन के सदस्य मदनलाल जी हमारे बीच नहीं रहे, उनके प्रति मेरी श्रद्धांजलि। अरुण जी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं उनका भी सदन को इंतजार है। नेता के रूप में थावरचंद गहलोत का अभिनंदन करता हूं।
26 Jun, 19 03:20 PM
उन्होंने विपक्ष निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सभा में आपको हमे नीचा दिखाने में आपको आनंद आता है, खुशी की बात है। पिछले 5 साल में बहुत से काम यहां लटके हुए हैं, बहुत से बिल यहां अटके। अब वो बिल फिर से लोकसभा में पास किए जाएंगे, घंटो का समय लगेगा और टैक्सपेयर का पैसा खर्च होगा, हम इसे रोक सकते हैं।
26 Jun, 19 03:17 PM
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बिहार के चमकी बुखार की चर्चा हुई है। आधुनिक युग में ऐसी स्थिति हम सभी के लिए दु:खद और शर्मिंदगी की बात है। इस दु:खद स्थिति में हम राज्य के साथ मिलकर मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसी संकट की घड़ी में हमें मिलकर लोगों को बचाना होगा।
26 Jun, 19 03:10 PM
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की ताकत हर उस सांसद को पता है जो जिसने अपने इलाके के गरीब के इलाज के प्रधानमंत्री को कभी चिठ्ठी लिखी हो। अब चिठ्ठी नहीं लिखनी पड़ती क्योंकि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय जाने की अब जरूरत नहीं है।
26 Jun, 19 03:05 PM
उन्होंने कहा कि एनआरसी का क्रेडिट कांग्रेस को भी लेनी चाहिए। राजीव गांधी सरकार ने असम एकॉर्ड में एनआरसी को स्वीकार किया था। हमें सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया तो हम उसे लागू कर रहे हैं। आप भी क्रेडिट लीजिए न। वोट भी लेना है और क्रेडिट भी नहीं लेना। आधा बोलना और आधा न बोलना ऐसा न कीजिए। सरदार साहब के सम्मान में हमने जो स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाया हैं, मैं आग्रह करूंगा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता एक बार तो वहां जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके आएं। मैं गुलाम नबी जी से भी अनुरोध करूंगा 'कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में'।
26 Jun, 19 03:03 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा मानना है कि सरदार साहब अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो शायद आज देश में जम्मू-कश्मीर की समस्या नहीं होती, हिंदुस्तान के गांवों की आज जो जद्दोजहद है वो भी न होती। सरदार साहब को कांग्रेस ने देश का पहला गृहमंत्री बनाया था, वो पक्के कांग्रेसी थे। लेकिन, मैं हैरान हूं कि जब गुजरात में चुनाव होते हैं तो वो कांग्रेस के पोस्टर में नजर आते हैं, लेकिन देश भर में कहीं नजर नहीं आते।'
26 Jun, 19 03:00 PM
चमकी बुखार को लेकर पीएम ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है और शर्मिंदगी की बात है। राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं और मिलकर रास्ता निकालेंगे।
26 Jun, 19 02:58 PM
पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल के हमारे कार्यकाल को देखकर देश की जनता ने उसमें सबका विश्वास रुपी अमृत जोड़ा है। लेकिन, आजाद साहब को कुछ धुंधला नजर आ रहा है, जब तक राजनीतिक चश्मे से सब देखा जायेगा तो धुंधला ही नजर आएगा और इसलिए अगर हम राजनीतिक चश्में उतारकर हम देखेंगे तो देश का भविष्य नजर आएगा।
26 Jun, 19 02:54 PM
पीएम मोदी ने कहा कि क्या हमें वो ओल्ड इंडिया चाहिए जो टुकड़े-टुकड़े गैंग को सपोर्ट करने के लिए पहुंच जाए, जहां इंस्पेक्टर राज हो, जहां इंटरव्यू के नाम पर भ्रष्टाचार हो। देश की जनता हिंदुस्तान को पुराने दौर में ले जाने के लिए कतई तैयार नहीं हैं।
26 Jun, 19 02:54 PM
उन्होंने कहा कि अगर सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो जम्मू-कश्मीर की समस्या न होती।
26 Jun, 19 02:53 PM
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 1984 से सिख दंगों का जिक्र किया और कहा कि जिनका सिख दंगों में नाम है वो कांग्रेस के सम्मानित पदों पर बैठे हुए हैं।
26 Jun, 19 02:50 PM
पीएम ने कहा कि देश की जनता अपने सपनों के अनुरूप नए भारत की प्रतीक्षा कर रही है और हम सभी को सामूहिक प्रयासों से सामान्य मानवी के सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। मैं हैरान हूं कि नकारात्मकता और विरोधाभास इस हद तक गया कि शौचालय, स्वच्छता, जनधन, योग का कार्यक्रम और यहां तक की मेक इन इंडिया का भी मजाक उड़ाया गया। हर चीज में देश ने नकारात्मकता को भली-भांति देखा गया है।
26 Jun, 19 02:48 PM
पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कहा, उमर भर गालिब यही भूल करता रहा, धूल चहेरे पे थी और आइना साफ करता रहा।
26 Jun, 19 02:46 PM
झारखंड में हुई मॉब लिचिंग पर प्रधानमंत्री ने कहा कहा कि घटना पर हमें दुख है। दोषियों के सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
26 Jun, 19 02:40 PM
प्रधाानमंत्री ने कहा कि लोग एक साथ चुनाव कराने के लिए पर्याप्त रूप से समझदार हैं और इसका उदाहरण ओडिशा है जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में विभिन्न दल विजयी हुए।
26 Jun, 19 02:38 PM
‘‘एक देश, एक चुनाव’’ की अवधारणा को पार्टियां चर्चा किए बिना ही खारिज कर रही हैं : प्रधानमंत्री मोदी
26 Jun, 19 02:38 PM
आपके साथ समस्या यह है कि आप जीत को पचा नहीं सकते और हार को स्वीकार नहीं कर सकते : मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया।
26 Jun, 19 02:37 PM
जो लोग आत्मावलोकन करने के लिए तैयार नहीं है, वे अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा
26 Jun, 19 02:35 PM
पीएम मोदी बोले- जब आप थे तो आधार महान, हम आए तो आधार बेकार है
26 Jun, 19 02:30 PM
राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- ईवीएम को लेकर नई बीमारी शुरू हुई है, हमने कभी हार का रोना नहीं रोया
26 Jun, 19 02:25 PM
चुनाव से बढ़ी देश की प्रतिष्ठा: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया के कारण हम चुनाव जीत गए यह तक कहा गया क्या मीडिया बिकाऊ है, जिन राज्यों में हमारी सरकार नहीं है उनमें भी यही लागू होगा क्या। तमिलनाडु और केरल में भी यही लागू होगा क्या। भारत की चुनाव प्रक्रिया दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का अवसर होती है और इसे हमें खोना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कितनी व्यापकता थी चुनाव में, 10 लाख पोलिंग स्टेशन, 40 लाख ईवीएम, 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवार, 650 राजनीतिक दल कितना बड़ा रूप था और दुनिया के लिए यह चकित करने वाली बात है और हमारे लिए गर्व की बात है। चुनाव में महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी बढ़ाई है और पुरुषों के बराबर महिलाओं ने वोट किया और 78 महिला सांसद चुनकर आई हैं।
26 Jun, 19 02:23 PM
पीएम मोदी बोले- दो सांसद होने पर हमारा मजाक उड़ाया जाता था, ईवीएम से हिंसा पर रोक लगी
26 Jun, 19 02:23 PM
राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- ईवीएम को लेकर नई बीमारी शुरू हुई है, हमने कभी हार का रोना नहीं रोया
26 Jun, 19 02:22 PM
प्रधानमंत्री ने तंज किया : कांग्रेस हारी तो देश हार गया। देश यानी कांग्रेस, कांग्रेस यानी देश। अहंकार की एक सीमा होती है।
26 Jun, 19 02:19 PM
ये चुनाव विशेष थे, कई दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकारें बनना मतदाताओं की सोच की स्थिरता जाहिर करता है : मोदी
26 Jun, 19 02:19 PM
ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं जब चुनाव स्वयं जनता लड़ती है। 2019 का चुनाव दलों से परे देश की जनता लड़ रही थी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा।
26 Jun, 19 02:18 PM
26 Jun, 19 02:17 PM
26 Jun, 19 02:17 PM
26 Jun, 19 02:15 PM
देश के मतदाताओं ने स्थिरता को बल दिया है। इस बार देश की जनता दलों से परे लड़ रही थी। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोन में जाकर जनता के दर्शन करने का मौका मुझे मिला है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
26 Jun, 19 02:15 PM
पीएम मोदी ने कहा कि कई दशकों बाद देश में फिर से एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी है और यह चुनाव कई मायनों में खास था।
26 Jun, 19 02:14 PM
पीएम मोदी ने कहा कि करीब 50 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया और सभी ने अपने तरीके से अपनी बात बताई है।
26 Jun, 19 02:10 PM
राज्य सभा में बोल रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला- कांग्रेस हारी तो क्या देश हार गया?
26 Jun, 19 08:47 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब देंगे। बीते दिन उन्होंने राष्ट्रपति के भाषण पर लोकसभा में जवाब दिया।