नाबालिग लड़कियों के माता-पिता ने धर्मांतरण विरोधी कानून की धाराओं में दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया
By भाषा | Updated: February 10, 2021 23:02 IST2021-02-10T23:02:58+5:302021-02-10T23:02:58+5:30

नाबालिग लड़कियों के माता-पिता ने धर्मांतरण विरोधी कानून की धाराओं में दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया
बरेली (उप्र), 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग लड़कियों के माता-पिता ने नवाबगंज थाना क्षेत्र में धर्मांतरण विरोधी कानून की धाराओं के तहत एक नाबालिग सहित दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने कहा कि नाबालिग आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जबकि दूसरा राजस्थान के भीलवाड़ा जेल में है।
पुलिस में लिखाई गयी शिकायत के अनुसार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी के पिता के मुताबिक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर नूरपुर गांव का दूसरे समुदाय के युवक ने अपना नाम सुनील बताकर उसे कथित प्रेम जाल में फंसाया था, युवक खुद 12वीं में पढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि नाबालिग युवक छात्रा को शादी के बहाने जयपुर ले गया।
उन्होंने बताया कि वहां छात्रा को पता चला कि वह जिसे सुनील समझ रही है वह किसी और धर्म का है, इसके बाद निकाह का विरोध करने पर युवक ने छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ कथित दुष्कर्म किया और फिर उसे किशोरी के गांव के पास छोड़ कर भाग गया।
छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना नवाबगंज में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के अधीन एवं बलात्कार के आरोप में मामला दज किया गया । पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) राज कुमार ने बताया कि जब युवक को पता चला कि उसके खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है तो कुछ देर बाद ही व कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी शक्तावत सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया है, हालांकि उसका उपचार चल रहा है। उपचार के बाद उसे बाल संरक्षण गृह में भेजा जाएगा।
एक अन्य मामले में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि नवाबगंज थाने में एक अन्य मामले में दसवीं कक्षा की छात्रा को दो फरवरी को कस्बे के ही मोहल्ला बगिया का रहने वाला युवक अपने साथ राजस्थान के भीलबाड़ा ले गया ।
किशोरी के पिता ने बताया कि युवक ने शादी से पहले उसकी बेटी से धर्म परिवर्तन करने को कहा तो उसने विरोध किया इस पर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने छात्रा को फंसाने के लिए अलग नाम रखा था। आरोपी अपना नाम आजाद उर्फ ओसामा एवं आजाद हुसैन लिखता है ।
उन्होंने बताया कि छात्रा को लेकर दो फरवरी को भीलवाड़ा (राजस्थान) लेकर पहुंचा तो वहां की पुलिस को कुछ शक हुआ । उन्होंने बताया कि इस पर जब पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा । उन्होंने बताया कि वहां की पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपित के पास से एक तमंचा बरामद किया गया । उन्हेांने बताया कि आरोपित को राजस्थान पुलिस ने तमंचे में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
छात्रा से पूछताछ के बाद भीलवाड़ा पुलिस ने नवाबगंज पुलिस से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। इसके बाद नवाबगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।