लातूर में सड़क दुर्घटना में माता पिता की मौत, बेटी घायल
By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:19 IST2021-07-23T20:19:19+5:302021-07-23T20:19:19+5:30

लातूर में सड़क दुर्घटना में माता पिता की मौत, बेटी घायल
लातूर, 23 जुलाई महाराष्ट्र के लातूर जिले में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक दंपति की मौत हो गई और उनकी 16 वर्षीय बेटी नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पीड़ित मोटरसाइकिल पर सवार थे और इनका वाहन ट्रक की चपेट में आ गया। औसा पुलिस थाने के निरीक्षक शंकर पटवारी ने बताया कि यह दुर्घटना लातूर-औसा राजमार्ग पर अपराह्न करीब एक बजकर 30 मिनट पर हुई। दोपहिया वाहन ने कथित तौर पर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की थी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित राजू राठौड़ (49), उनकी पत्नी साखूबाई (40) की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी स्वाति को नाजुक हालत में लातूर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित कर्नाटक के बीदर जिले के निवासी थे और एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।