देशमुख पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे आयोग के सामने सोमवार को पेश होंगे परमबीर सिंह

By भाषा | Updated: November 26, 2021 18:57 IST2021-11-26T18:57:45+5:302021-11-26T18:57:45+5:30

Parambir Singh will appear before the commission probing the corruption case against Deshmukh on Monday | देशमुख पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे आयोग के सामने सोमवार को पेश होंगे परमबीर सिंह

देशमुख पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे आयोग के सामने सोमवार को पेश होंगे परमबीर सिंह

मुंबई, 26 नवंबर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे एक सदस्यीय आयोग के समक्ष, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी परमबीर सिंह सोमवार को पेश होंगे। सिंह के वकील ने यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख सिंह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख पर आरोप लगाए थे जिसकी जांच के लिए इस साल मार्च में न्यायमूर्ति के यू चंडीवाल आयोग का गठन किया गया था।

आयोग ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी थी कि अगर सिंह पेश नहीं होते हैं तो उन्हें उनके विरुद्ध जारी जमानती वारंट पर अमल की कार्रवाई झेलनी होगी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने वकील ने शुक्रवार को आयोग को बताया कि सिंह अपने विरुद्ध दर्ज एक मामले के सिलसिले में आज ठाणे गए हैं इसलिए आयोग के सामने उपस्थित नहीं हो सकेंगे। वकील ने कहा कि सिंह, शनिवार या किसी और दिन पेश होने के लिए तैयार हैं।

आयोग ने कहा कि वह शनिवार को नहीं बैठेगा इसलिए सिंह को सोमवार (29) नवंबर को पेश होना होगा। आयोग ने इससे पहले पेश नहीं होने के लिए कई बार परमबीर सिंह पर जुर्माना लगाया है। उनके विरुद्ध जमानती वारंट भी जारी किया गया है। एंटीलिया विस्फोटक सामग्री बरामदगी मामला सामने आने के बाद, मार्च में सिंह को मुंबई पुलिस प्रमुख के पद से स्थानांतरित कर दिया गया था।

सिंह का आरोप है कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिसकर्मियों से, मुंबई के बार और रेस्तरां के मालिकों से हर महीने सौ करोड़ रुपये जबरन वसूली करने को कहा था। उगाही के एक मामले में मुंबई की अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किये गए सिंह छह महीने बाद बृहस्पतिवार को सार्वजनिक रूप से सामने आए और मुंबई अपराध शाखा के सामने अपना बयान दर्ज कराया।

इस बीच खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाला एक व्यक्ति शुक्रवार को न्यायमूर्ति चंडीवाल आयोग के सामने एक हस्तक्षेप आवेदन लेकर पहुंचा जिसमें सिंह के ठाणे पुलिस आयुक्त रहते उनके द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच करने का अनुरोध किया गया है।

याचिका में कहा गया है कि सिंह ने कई बिल्डरों, व्यवसायियों और आम लोगों को गलत मामलों में फंसाया। आयोग ने आवेदन को रिकॉर्ड में दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parambir Singh will appear before the commission probing the corruption case against Deshmukh on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे