पप्पू यादव ने कर्नाटक चुनाव को लेकर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, ट्वीट करके बोले- "कर्नाटक जमकर वोट दो, अडानी के मित्र को ऐसा चोट दो..."

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 10, 2023 05:12 PM2023-05-10T17:12:12+5:302023-05-10T17:20:33+5:30

पप्पू यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला बोला है। पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर परोक्ष हमला करने के लिए इस बार कर्नाटक चुनाव में हो रहे वोटिंग का सहारा लिया है।

Pappu Yadav targeted Prime Minister Narendra Modi over the Karnataka elections, tweeting, "Vote Karnataka fiercely, give such a blow to Adani's friend..." | पप्पू यादव ने कर्नाटक चुनाव को लेकर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, ट्वीट करके बोले- "कर्नाटक जमकर वोट दो, अडानी के मित्र को ऐसा चोट दो..."

पप्पू यादव ने कर्नाटक चुनाव को लेकर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, ट्वीट करके बोले- "कर्नाटक जमकर वोट दो, अडानी के मित्र को ऐसा चोट दो..."

Highlightsपप्पू यादव ने कर्नाटक चुनाव के बहाने बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला पप्पू यादव ने पीएम मोदी का नाम न लेते हुए उन्हें देश के खतरनाक बताया हैउन्होंने कहा कि अडानी के मित्र को ऐसा चोट दो, जिससे बंद हो जाए उनका नाटक

पटना: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और लोकसभा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला बोला है। पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर परोक्ष हमला करने के लिए इस बार कर्नाटक चुनाव में हो रहे वोटिंग का सहारा लिया है और उनका नाम न लेते हुए उन्हें देश के खतरनाक बताया है।

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के पति और बिहार में अपने क्षेत्रीय दल से भाजपा को हमेशा निशाने पर लेने वाले पू्र्व सुपौल सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट करके कहा है, "कर्नाटक जमकर वोट दो, अडानी के मित्र को ऐसा चोट दो, जिससे बंद हो जाए इनका नाटक, यह महोदय हैं देश के लिए बहुत घातक"

पप्पू यादव अक्सर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की खुलकर आलोचना करते रहते हैं। इससे पूर्व उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी और एमपी की बाजपा सरकारों द्वारा टैक्स फ्री किये जाने को लेकर ट्विटर पर बेहद कड़ा हमला बोला था। उन्होंने फिल्म को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, "फ़िल्म टैक्स फ्री, नफरत टैक्स फ्री, इलाज दवा पर टैक्स, शिक्षा पर टैक्स, 
यह है बीजेपी का न्यू इंडिया"

इसके अलावा उन्होंने भाजपा द्वारा बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद और जी कृष्णैया हत्याकांड में बरी हुए आनंद मोहन की रिहाई को लेकर किये गये हमले लेकर बिलकिस मामले के दोषियों को रिहा किये गये दोषियों का मुद्दा उठाया था। पप्पू यादव ने कहा था, "BJP है भटकता जिन्न पार्टी, कभी आनंद मोहन जी की रिहाई के लिए आंदोलन करती है,कभी विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाती है। अगर आनंद मोहन की रिहाई गलत है तो पहले बीजेपी बिलकिस बानो जी के बलात्कारियों और उनके परिजनों का नरसंहार करने वाले हत्यारों को रिहा करने के लिए देश से माफी मांगे।"

वहीं अगर हम पप्पू यादव के इन आरोपों के इतर कर्नाटक चुनाव के मौजूदा स्थिति के बारे में बात करें तो दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। राज्य की कुल 224 सीटों के लिए 5,31,33,054 मतदाता 58,545 मत केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें 2,67,28,053 पुरुष मतदाता और 2,64,00,074 महिला मतदाता हैं। 

Web Title: Pappu Yadav targeted Prime Minister Narendra Modi over the Karnataka elections, tweeting, "Vote Karnataka fiercely, give such a blow to Adani's friend..."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे