पंकज सिंह बीएसएफ के नये महानिदेशक नियुक्त, उनके पिता भी रह चुके हैं इस पद पर

By भाषा | Published: August 25, 2021 11:51 PM2021-08-25T23:51:51+5:302021-08-25T23:51:51+5:30

Pankaj Singh appointed as the new Director General of BSF, his father has also been on this post | पंकज सिंह बीएसएफ के नये महानिदेशक नियुक्त, उनके पिता भी रह चुके हैं इस पद पर

पंकज सिंह बीएसएफ के नये महानिदेशक नियुक्त, उनके पिता भी रह चुके हैं इस पद पर

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी पंकज सिंह बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नये महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किये गये। यह पद करीब तीन दशक पहले उनके पिता प्रकाश सिंह संभाल चुके हैं। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1988 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी सिंह वर्तमान में बल के नयी दिल्ली मुख्यालय में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह 31 अगस्त को बल के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती देश की 6,300 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा की रक्षा करता है। बीएसएफ में करीब 2.65 लाख कर्मी हैं। सिंह (58) आईपीएस अधिकारी एवं आईटीबीपी के डीजी एस एस देसवाल की सेवानिवृत्ति के बाद 31 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे, जो गुजरात कैडर के अधिकारी राकेश अस्थाना का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के बाद बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त बना दिया गया था। सिंह के पिता एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी पूर्व में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में नेतृत्व किया है। उन्हें कई पुलिस सुधार लाने के लिए जाना जाता है और साथ ही उन्हें 1993-94 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। पंकज सिंह ने राजस्थान पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में भी काम किया है, जिस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को सुलझाने के अलावा जम्मू-कश्मीर को हिलाकर रख देने वाले एक कुख्यात सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया था। पंकज सिंह ने जयपुर के महानिरीक्षक के रूप में भी काम किया है और बाद में अपराध शाखा का नेतृत्व किया। पंकज सिंह अगले वर्ष दिसम्बर में बीएसएफ के डीजी के पद से सेवानिवृत्त होंगे। सरकार ने साथ ही 1988 बैच के आईपीएस अधिकारियों संजय अरोड़ा (तमिलनाडु कैडर) और बालाजी श्रीवास्तव (एजीएमयूटी कैडर) को क्रमश: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का नया प्रमुख नियुक्त किया।अस्थाना के पदभार संभालने से पहले श्रीवास्तव कुछ हफ्तों के लिए दिल्ली के प्रभारी पुलिस आयुक्त थे। इस बीच प्रकाश सिंह ने अपने बेटे को बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किए जाने के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं।’’ 1959 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह 1994 में बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए थे। वह वर्तमान में पुलिस फाउंडेशन और संस्थान के अध्यक्ष हैं, जो एक बहु-विषयक विचार मंच है जो पुलिस सुधारों और अनुसंधान, क्षमता निर्माण और नीति समर्थन के माध्यम से पुलिसिंग में सुधार के लिए काम करने के लिए समर्पित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pankaj Singh appointed as the new Director General of BSF, his father has also been on this post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे