खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में भारत का हाथ होने संबंधी पाक के आरोप ‘झूठ’ : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:27 IST2021-08-13T20:27:29+5:302021-08-13T20:27:29+5:30

Pak's allegation that India's hand in terror attack in Khyber Pakhtunkhwa 'lies': MEA | खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में भारत का हाथ होने संबंधी पाक के आरोप ‘झूठ’ : विदेश मंत्रालय

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में भारत का हाथ होने संबंधी पाक के आरोप ‘झूठ’ : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 13 अगस्त भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उन आरोपों को ‘झूठ’ करार दिया है, जिसमें उन्होंने पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस पर हुए आत्मघाती हमले में भारत का हाथ होने की बात कही थी । इस हमले में नौ चीनी इंजीनियर एवं चार अन्य लोग मारे गए थे ।

इस मुददे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पाकिस्तान की ओर से भारत की छवि खराब करने का एक और प्रयास है ताकि क्षेत्रीय अस्थिरता का ‘केंद्र’ एवं प्रतिबंधित आतंकवादियों का ‘पनाहगाह’ होने में उसकी भूमिका से अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बांटा जा सके।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में शाह महमूद कुरैशी ने हमले की जांच पूरी होने का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया था कि इसके पीछे भारत और अफगानिस्तान हाथ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा, ‘‘ भारत अंतराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में सबसे आगे रहा है। जहां तक आतंकवाद की बात आती है कि वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान की विश्वसनीयता का पता है।’’

उन्होंने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को झूठ फैलाने एवं दुष्प्रचार करने के हताशा भरे प्रयासों से लाभ नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को निर्माणाधीन दासू बांध के स्थल पर चीनी इंजीनियरों एवं श्रमिकों को ले जा रहे बस में विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak's allegation that India's hand in terror attack in Khyber Pakhtunkhwa 'lies': MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे