जम्मू, 19 दिसम्बर पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘शाम लगभग पांच बजे पाकिस्तान ने बिना उकसावे के किरनी और माल्टी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’
उन्होंने बताया कि भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।