जम्मू, दो दिसंबर पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करोल कृष्णा, पानसार और गुरनाम सीमा चौकियों पर मंगलवार रात साढ़े नौ बजे से गोलीबारी शुरू की और दोनों तरफ से बुधवार सुबह चार बजे तक गोलीबारी होती रही।
भारत की तरफ किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।