पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अग्रिम चौकियों को बनाया निशाना

By भाषा | Updated: February 2, 2021 16:43 IST2021-02-02T16:43:19+5:302021-02-02T16:43:19+5:30

Pakistani army targets forward posts in Poonch in Jammu and Kashmir | पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अग्रिम चौकियों को बनाया निशाना

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अग्रिम चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू, दो फरवरी पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को गोलीबारी और गोलाबारी कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया, जिसका भारतीय सैनिकों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दोपहर करीब पौने तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दाग संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कसबा, करनी और मेंढार सेक्टर में भी गोलाबारी और गोलीबारी की है।

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास 2020 में पाकिस्तान ने सर्वाधिक 5400 से अधिक बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani army targets forward posts in Poonch in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे