आज पाकिस्तान से रिहा होगा भारत का 'अभिनंदन', वाघा बॉर्डर लेने जाएगा वायुसेना का प्रतिनिधिमंडल

By रामदीप मिश्रा | Published: March 1, 2019 05:19 AM2019-03-01T05:19:31+5:302019-03-01T09:50:56+5:30

बुधवार (27 फरवरी) वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए थे। तब से सोशल मीडिया में लगातार उनको रिहा करने की मांग उठ रही थी।

pakistan will release abhinandan Varthaman today | आज पाकिस्तान से रिहा होगा भारत का 'अभिनंदन', वाघा बॉर्डर लेने जाएगा वायुसेना का प्रतिनिधिमंडल

आज पाकिस्तान से रिहा होगा भारत का 'अभिनंदन', वाघा बॉर्डर लेने जाएगा वायुसेना का प्रतिनिधिमंडल

पाकिस्तान आज भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करेगा। इसके लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को ही पाकिस्तानी संसद में एलान कर दिया था। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर पर  जाएगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को। 

बताते चलें कि बुधवार (27 फरवरी) वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए थे। तब से सोशल मीडिया में लगातार उनको रिहा करने की मांग उठ रही थी। इस मामले में भारत सरकार ने भी पाक उप-उच्चायुक्त को तलब कर दो टूक समझा दिया था कि भारतीय पायलट को फौरन रिहा किया जाए। 

इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जारी किए गए थे। इनमें भारतीय पायलट के होने का दावा किया गया था। एक वीडियो में शख्स चाय पीता हुआ दिखाई दे रहा था और खुद को भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर बता रहा था। साथ ही पाक सेना की तारीफ भी की थी।

कई जानकारों ने कहा था कि जेनेवा समझौते के तहत पाकिस्तान को भारतीय पायलट को छोड़ना होगा। हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तान में गिरफ्त पायलट की पहचान उजागर नहीं की थी और भारतीय सेना ने गुरुवार की सुबह अपील की कि सोशल मीडिया पर पायलट की पहचान उजागर न की जाए। 

इस बीच गुरुवार शाम भारतीय वायुसेना ने नई दिल्ली में कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को घर लौटेंगे और इसे सद्भावना संदेश के रूप में पेश किये जाने को खारिज कर दिया। साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि यह जिनीवा संधि के अनुरूप है। 

English summary :
Pakistan will release the Indian Pilot,IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman, today. Pakistan Prime Minister Imran Khan had announced this on Thursday in the Pakistani parliament. Indian Air Force braveheart pilot, IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman, will return to India through Wagah border.


Web Title: pakistan will release abhinandan Varthaman today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे