कश्मीर में आतंक के लिए पाकिस्तान की नई चाल, बड़ी सख्या में हथगोले और पिस्तौल भेजने की कोशिश में जुटा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 30, 2021 15:27 IST2021-09-30T15:26:06+5:302021-09-30T15:27:27+5:30

अधिकारियों की मानें तो कश्मीर में हथगोलों के हमले बढ़े हैं। आधिकारिक आंकड़ा इसकी भी पुष्टि करता है कि आतंकी अब ब्लैंक रेंज से हमलों की खातिर पिस्तौलों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

Pakistan trying to send large number of grenades and pistols in Kashmir | कश्मीर में आतंक के लिए पाकिस्तान की नई चाल, बड़ी सख्या में हथगोले और पिस्तौल भेजने की कोशिश में जुटा

कश्मीर में हथगोले और पिस्तौल भेज रहा है अब पाकिस्तान (फाइल फोटो)

जम्मू: कश्मीर में एक्टिव आतंकियों को आ रही हथियारों की जबरदस्त कमी को दूर करने की कोशिश में पाकिस्तानी सेना अब अधिक से अधिक हथगोलों को कश्मीर में भिजवाने लगी है। उड़ी में एक सप्ताह के भीतर मारे गए 7 आतंकियों के कब्जे से बरामद हथगोलों की गिनती इसका सबूत है। पिस्तौलें भी अब अधिक मात्रा में भिजवाई जा रही हैं।

सेनाधिकारियों का मानना था कि पहले कभी इतनी संख्या में उस पार से हथगोले नहीं भेजे गए थे। उड़ी में तैनात एक अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें हथगोलों तथा पिस्तोलों को एलओसी के पार भिजवाना आसान लगता है क्योंकि न तो यह ज्यादा भारी होते हैं और न ही ज्यादा जगह लेते हैं।'

करीब 150 हथगोले मारे गए 7 तथा जिन्दा गिरफ्तार एक आतंकी के कब्जे से बरामद किए गए। सिर्फ तीन से ही 70 से अधिक बरामद हुए हैं। इस बार एलओसी पर होने वाली मुठभेड़ों में मारे गए आतंकियों से एके राइफलें कम ही मिली हैं। उनके स्थान पर पिस्तौलें ही बरामद हुई हैं।

अधिकारियों की मानें तो कश्मीर में हथगोलों के हमले बढ़े हैं। आधिकारिक आंकड़ा इसकी भी पुष्टि करता है कि आतंकी अब ब्लैंक रेंज से हमलों की खातिर पिस्तौलों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। सिर्फ मारे गए आतंकियों के कब्जे से ही नहीं बल्कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्करों के अतिरिक्त जिन आतंकी ठिकानें का भांडा फोड़ा गया है वहां से भी हथगोले और पिस्तौलें अधिक मात्रा में बरामद हुए हैं।

एक सूत्र के मुताबिक हथगोलों तथा पिस्तौलों का इस्तेमाल नए भर्ती किए गए आतंकियों के प्रशिक्षण के लिए भी किया जाने लगा हैं। वे उन्हें हथगोला या पिस्तौल देकर हमलों के लिए भिजवा रहे हैं। 

Web Title: Pakistan trying to send large number of grenades and pistols in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे