जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर पाकिस्तान ने कहा, भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 03:42 PM2019-08-05T15:42:05+5:302019-08-05T15:44:06+5:30

पाक विदेश मंत्रालय के प्रेस विज्ञप्ति में मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर संबंधित कदमों की आलोचना की गई है। इसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित क्षेत्र के रूप में मान्यता दी गई है।

Pakistan rejects India's move on revoking J&K's special status | जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर पाकिस्तान ने कहा, भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर पाकिस्तान ने कहा, भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है

Highlightsकुरैशी ने कहा कि पाक ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र के अलावा इस्लामिक देशों को भी सूचित कर दिया है। भारत सरकार द्वारा कोई एकतरफा कदम इस विवादित स्थिति को बदल नहीं सकता है-पाकिस्तान

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर लिये गए फैसले पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। डॉन की वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि वह भारत के जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत द्वारा उठाए गए कदमों का मुकाबला करने के लिए सभी संभावित विकल्पों का उपयोग करेगा। पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के संबंध में की गई ‘‘ घोषणा की कड़ी निंदा’’ करता है।

यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 हटाए जाने से कश्मीर में होंगे ये बदलाव, पिक्स में देखें

विदेश मंत्रालय के प्रेस विज्ञप्ति में मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर संबंधित कदमों की आलोचना की गई है। इसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित क्षेत्र के रूप में मान्यता दी गई है।

बयान में कहा गया है, "भारत सरकार द्वारा कोई एकतरफा कदम इस विवादित स्थिति को बदल नहीं सकता है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों में निहित है।" "यह निर्णय जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के लोगों के लिए स्वीकार्य नहीं होगा।"

बीबीसी में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने अनुच्छेद 370 खत्म करने पर कहा, ''भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है। इमरान खान पूरे मसले को समाधान की तरफ ले जाना चाहते थे लेकिन भारत ने अपने फैसले से मामले को और जटिल बना दिया है।

कुरैशी ने कहा कि पाक ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र के अलावा इस्लामिक देशों को भी सूचित कर दिया है। 
 

Web Title: Pakistan rejects India's move on revoking J&K's special status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे